dosti shayari wallpaper free download | shayari on dosti in hindi | dosti shayari images in hindi

सभी रिश्ता एक दिन खत्म हो जायेगा
एक दोस्ती ही है जो मौत तक साथ निभाएगा

दोस्ती दिखावे से नहीं
एहसास से मज़बूत होती है

वो दोस्त दोस्त नहीं हो सकता
जो तुम्हारे काण्ड में खड़ा नहीं हो सकता

यहाँ फड़फड़ाते हैं फंदों में फँसे लोग,
मात्र मात्राओं में लिपटे रहे छंदों में फँसे लोग..
हम बेवकूफों संग बेवकूफियाँ कर सुलझ गए,
उलझे हैं आज भी अक़्लमंदों में फँसे लोग…

कुछ लोग पानी के भाव रक्त बेचा करते हैं,
चंदन के मोल में हर दरख़्त बेचा करते हैं,
वक्त खुदा है, सबको बदल देता है फिर भी,
ये घड़ी विक्रेता कम्पनी बना के वक्त बेचा करते हैं

दोस्ती में विश्वास जहां है
जिंदगी में हर पल खुशी वहां है

एक ही यार बनाया मैंने पूरी जिंदगी में
क्योंकि लाख यार भी मुसीबत के वक्त
काम नहीं आते हैं अगर याराना झूठा हो।

उसने ही तो बचाया है मुझे हर मुसीबत से
वहीं तो हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहा
जिंदगी में रिश्ते कम ही कमाएं
लेकिन लाखों में एक यार से
बढ़कर एक यार मैंने पाएं।

हर बात पर टोकना
हर परीक्षा में एकसाथ
चीटिंग करना
टीचर से डांट खाना
एक तू ही तो साथ था मेरे।

हर नई चीज़ सही
लगती है
मगर दोस्त पुराने ही
अच्छे लगते है।

जब साथ कोई न दे
तो हमें आवाज देना
दौड़कर चले आएंगे
और तुम्हारे सारी
परेशानियां दूर कर जाएंगे।

मुझे आज भी याद है कि
जब चवन्नी थी मेरे हाथ में
तब तूने अठन्नी देकर दोस्ती
का हाथ बढ़ाया था और आज
मैं ये करोड़ों की संपत्ति हमारी
दोस्ती के नाम करता हूं।

एक चाहत है तेरे साथ
जीने की ए-दोस्त
वरना मरना अकेले ही है
ये तो मुझे भी पता है।

तेरे साथ बिताए खुशी
के पल याद है
गर्मियों की छुट्टी में
पूरी दोपहर खेलना
नदी में गोते लगाने
सब सुनहरे पल आज
भी याद है।

दोस्त तो वो है
जो हमें लाख बुराईयां
देखने पर भी हमें
अपनाएं और
दूसरों के मुंह से हमारे
लिए लाख बुराई सुनने पर
उसका खून खोल जाएं।

सच्चा यार वहीं जो
पीठ पीछे भी वैसा हो
जैसा कि आपके सामने
वरना पीठ में खंजर घोपने वाले
तो बहुत यार मिले हैं।

ए खुदा अपनी अदालत में
मेरी ज़मानत रखना
मैं रहूं न रहूं
मेरे दोस्तों को सलामत
रखना।

गिरा दूंगा हर वो दीवार
जो हमारी दोस्ती के बीच आएगी
इस दोस्ती की उम्र ज़रा लम्बी है
साथ अभी बाकी है।

तू तो बिल्कुल नहीं बदला
आज भी वैसा ही पागल है
जैसे पहले था।

लिखा था आज राशि में
आज खजाना मिलेगा
गली से जब बाहर निकला
तो दोस्त पुराना मिल गया।

लाख बुराईयां में करे
ज़माना मेरी
पर जो एक लफ्ज़ भी
यार के खिलाफ सुन लिया
तो अच्छा नहीं होगा।

एक वक्त था जब
परिवार ने भी मेरी
बातों पर भरोसा करना
छोड़ दिया था
जमाना भी ताना मार था
मगर ए-दोस्त तूने मुझे
परखे बिना हरदम साथ दिया।

वो भी क्या दिन थे
जब एक-दूसरे के कंधे पर
हाथ रखकर स्कूल जाया
करते थे।

तेरे बिना जीने का सवाल ही
पैदा नहीं होता है
जब बचपन साथ बिताया है
तो मरेंगे भी साथ में ही।

इस जिंदगी में और
दोस्तों-यारों की लिस्ट में
तेरा नाम सबसे ऊपर है
क्योंकि एक तू ही है जो
मेरा साथ मेरी औकात
देखकर नहीं देता है।

तेरे जैसा दोस्त हो
तो दुश्मन से लड़ने की
हिम्मत आ जाती है
और ये दुनिया तो बहुत छोटी है
तेरी यारी के आगे
तेरे लिए तो हम दुनिया से लड़ जाएंगे।

तू मेरा साथ तब था
जब मैं मंजिल पर पहुंचने की
तैयारी कर रहा था
अब मेरी कामयाबी पर हक भी
तेरा ही है, मिलकर ऊंचाई की
सीढ़ियां चढ़ेंगे।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 1 dosti shayari in hindi 27](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-27.jpg)
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 2 dosti shayari in hindi 28](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-28.jpg)
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 3 dosti shayari in hindi 29](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-29.jpg)
तुम सदा मुस्कुराते रहो यह तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में मांगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 4 dosti shayari in hindi 30](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-30.jpg)
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 5 dosti shayari in hindi 31](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-31.jpg)
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 6 dosti shayari in hindi 32](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-32.jpg)
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 7 dosti shayari in hindi 33](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-33.jpg)
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है,
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 8 dosti shayari in hindi 34](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-34.jpg)
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 9 dosti shayari in hindi 35](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-35.jpg)
लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर,
मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा,
जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 10 dosti shayari in hindi 36](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-36.jpg)
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 11 dosti shayari in hindi 37](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-37.jpg)
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद,
हम एक तारे में नजर आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना,
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 12 dosti shayari in hindi 38](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-38.jpg)
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 13 dosti shayari in hindi 39](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-39.jpg)
जीने की उसने हमें नयी अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 14 dosti shayari in hindi 41](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-41.jpg)
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 15 dosti shayari in hindi 42](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-42.jpg)
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 16 dosti shayari in hindi 43](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-43.jpg)
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ, ग़ालिब,
थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 17 dosti shayari in hindi 44](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-44.jpg)
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 18 dosti shayari in hindi 45](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-45.jpg)
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 19 dosti shayari in hindi 46](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-46.jpg)
जब आपकी पलकों पर रह जाये कोई,
आपकी साँसों पर नाम लिख जाये कोई,
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 20 dosti shayari in hindi 47](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-47.jpg)
दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,
दिल ज़मीन का आसमान होता है,
बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं,
क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 21 dosti shayari in hindi 48](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-48.jpg)
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 22 dosti shayari in hindi 49](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-49.jpg)
लोग कहते हैं ज़मीन पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन्हें दोस्त कोई तुम सा नहीं मिलता,
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूँ हर शख्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 23 dosti shayari in hindi 50](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-50.jpg)
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 24 dosti shayari in hindi 51](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-51.jpg)
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुश नसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
![[100+] Beautiful Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती का शायरी हिंदी माई 2022 25 dosti shayari in hindi 52](https://hindishayariquotes.in/wp-content/uploads/2021/05/dosti-shayari-in-hindi-52.jpg)
कुछ गैर ऐसे मिले, जो मुझे अपना बना गए,
कुछ अपने ऐसे निकले, जो गैर का मतलब बता गए।