{100+} Best Maa Shayari in Hindi | माँ पर शायरी (2024)

माँ की ममता पर शायरी | Maa Shayari in Hindi | माँ के चरणों में जन्नत है शायरी | Maa Par Shayari in Hindi

Maa Shayari in Hindi | माँ पर शायरी

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया
माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया

Maa Shayari in Hindi

तुम क्या उसकी बराबरी करोगे
वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है
और वो माँ है जनाब डरती नहीं है
मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है

Maa Shayari in Hindi

हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँ
जब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ

Maa Shayari in Hindi

नहीं समझ पाटा इस दिखावे से क्या मिल जाता है
वो हाथ पर माँ खुदवाकर वृद्धाश्रम मिलने जाता है

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

हमे मांगना कहा चाहिए और हम मांगते कहा है
एक दिन रो पड़ा बहुत चिल्लाया
और भगवान के दरबार में जाकर कहने लगा की
तू क्यों नहीं सुनाता मेरी क्या दमदार मेरी दुआ नहीं है क्या
भगवान प्रकट हुए और कहने लगे की मांगने यहाँ क्यों चला आया
तेरे घर पर माँ नहीं है क्या

Maa Shayari in Hindi

हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द
वो सिर्फ माँ होती है

Maa Shayari in Hindi

उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता

Click Here for >> Best Heart Touching Love Shayari in Hindi

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

प्यार जन्नत सा इसलिए लगता है
क्योकि ये भी मेरी माँ के कदमो को चूमती है

Maa Shayari in Hindi

उसके होठो पर कभी बदुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो कभी कफा नहीं होती

Maa Shayari in Hindi

जमी मेरा वो हो आसमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊ कही और उन्हें छोड़ कर
माँ के कदमो में तो सारा जहाँ है मेरा

Maa Shayari in Hindi

तेरे ही आँचल में निकला बचपन
तुझ से ही तो जुडी हर धड़कन है
कहने को तो सब माँ कहते है उसे
लेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है

Maa Shayari in Hindi

जो बना दे सारे बिगड़े काम
माँ के चरणों में होते है चारो धाम

Maa Shayari in Hindi

माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा
जिसके पैरो के निचे जन्नत है
उसके सर का मकाम क्या होगा

Maa Shayari in Hindi

माँ है महोब्बत का नाम, माँ को हजारो सलाम
करदे फ़िदा जिंदगी, आये जो बच्चो के काम

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता
मिलते है लोग हजार
लेकिन हजारो गलतिया माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते

Maa Shayari in Hindi

हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती

Maa Shayari in Hindi

सुना – सुना सा मुझे घर लगता है
माँ नहीं होती तो बहुत डर लगता है

Maa Shayari in Hindi

दावा जब असर ना करे तो नजर उतारती है
और ये माँ है जनाब हार कहा मानती है

Maa Shayari in Hindi

पूछता है जब कोई दुनिया में महोब्बत है कहाँ
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है म

Maa Shayari in Hindi

शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की
वो किताबो में ढूंढ रहे थे और मैंने माँ लिख दिया

Maa Shayari in Hindi

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

Maa Shayari in Hindi

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता

Maa Shayari in Hindi
Maa ke liye shayari

 

Maa Shayari in Hindi

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है

Maa Shayari in Hindi

दास्तान मेरे लाड – प्यार की बस
एक हस्ती के इर्द – गिर्द घुमती है

Maa Shayari in Hindi

उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ
मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ

Maa Shayari in Hindi

जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है

Maa Shayari in Hindi
Maa ke liye shayari

माँ तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उसका उसूल है
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है
माँ की हर दुआ कबूल है

Maa Shayari in Hindi

माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है
माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है

Maa Shayari in Hindi

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी

Maa Shayari in Hindi

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई

Maa Shayari in Hindi

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ

Maa Shayari in Hindi
Maa ke liye shayari

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते है
और इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है

Maa Shayari in Hindi

बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है
अपने नाकारा बेटे को भी माँ दूध का धुला कहती है

Maa Shayari in Hindi

नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदा
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है

Maa Shayari in Hindi

मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले

Maa Shayari in Hindi
Maa ke liye shayari

है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है
मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है

Maa Shayari in Hindi

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा

Maa Shayari in Hindi

जब जब कागज पर लिखा, मैने “माँ” का नाम
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम

Maa Shayari in Hindi

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता

Maa Shayari in Hindi

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ

Maa Shayari in Hindi
Maa ke liye shayari

जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था
गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था

Maa Shayari in Hindi

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती

Maa Shayari in Hindi

तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari 2 lines

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ

Maa Shayari in Hindi

डांट कर बच्चो को खुद अकेले में रोटी है
वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है

Maa Shayari in Hindi

ना अपनों से खुलता है और ना ही गैरो से खुलता है
जन्नत का दरवाजा मेरी माँ के कदमो से खुलता है

Maa Shayari in Hindi

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari 2 lines

कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है
दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है

Maa Shayari in Hindi

उसकी होठो पे कभी बदूआ नही होती
बस एक माँ है जो कभी खफा नही होती

Maa Shayari in Hindi

माँ-बाप से बढ़कर इस दुनिया मेरा कोई भगवान नहीं
चूका पाऊ उनके ऋण को इतनी मेरी औकात नहीं

Maa Shayari in Hindi

तेरे पैरों के निचे है जन्नत मेरी,
उम्र भर सर पे साया तेरा चाहिए,
प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए,
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए।

Maa Shayari in Hindi

माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है।

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari 2 lines

दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है।

Maa Shayari in Hindi

माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।

Maa Shayari in Hindi

माँ अपने बच्चों पर सब न्योंछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान् का दूसरा रूप है मेरी माँ,
जो हर दुःख में मेरा साथ देती है।

Maa Shayari in Hindi

मत कहिये मेरे साथ रहती है माँ,
कहिये की माँ के साथ रहते है हम

Maa Shayari in Hindi

इस दुनिया में जितने रिश्ते,
सारे झूठे बेहरूप,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा,
माँ है सब का रूप।

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari 2 lines

जो बना दे सारे बिगड़े काम,
माँ के चरण में होते चारों धाम।

Maa Shayari in Hindi

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई, माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

चलती फिरती आँखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी,
लेकिन माँ देखी है।

Maa Shayari in Hindi

मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

Maa Shayari in Hindi

भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।

Maa Shayari in Hindi

अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छूपा लेती है।

Maa Shayari in Hindi

है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है,
मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है।

Maa Shayari in Hindi

बालाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं।

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो,
ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है।

Maa Shayari in Hindi

बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,
मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ।

Maa Shayari in Hindi

बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ…
याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।

Maa Shayari in Hindi

शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,
किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari 2 lines

वो लम्हा जब मेरे बच्चे ने माँ पुकारा मुझे,
मैं एक शाख़ से कितना घना दरख़्त हुई।

Maa Shayari in Hindi

नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है,
एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा।

Maa Shayari in Hindi

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।

Maa Shayari in Hindi

कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में,
हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले।

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार,
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार।

Maa Shayari in Hindi

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो सर ‘माँ’ के कदमो में था
..

Maa Shayari in Hindi

फना करदो अपनी सारी ज़िन्दगी, अपनी ‘माँ’ के कदमो में यारो..
दुनिया में यही एक मोहब्बत है, जिसमे बेवफाई नहीं मिलती
..

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari 2 lines

भरे घर में तेरी आहट मिलती नहीं अम्मा
तेरी बाहों की नरमाहट कहीं मिलती नहीं अम्मा
मैं तन पर लादे फिरता हूँ दुशाले रेशमी लेकिन
तेरी गोदी की गरमाहट कहीं मिलती नहीं अम्मा

Maa Shayari in Hindi

प्यार, परवाह, शरारत और थोड़ा समय..
यही वो दौलत है, जो अक्सर हमारे अपने हमसे चाहते हैं..

Maa Shayari in Hindi

किसी को जोड़ने में इतने मगन थे हम…
होश तब आया जब अपने वजूद के टुकड़े देखे

Maa Shayari in Hindi

जब भी देखा मेरे किरदार पे धब्बा कोई,
देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई।
“मेरी माँ”

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।।

Maa Shayari in Hindi

जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है

Maa Shayari in Hindi

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari 2 lines

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।।

Maa Shayari in Hindi

अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।।

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।।

Maa Shayari in Hindi

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।

Maa Shayari in Hindi

सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते

Maa Shayari in Hindi

बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है
अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है।।

Maa Shayari in Hindi

नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदा,
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है।।

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari 2 lines

उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।।

Maa Shayari in Hindi

मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले

Maa Shayari in Hindi

बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं,
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।।

Maa Shayari in Hindi

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।।

Maa Shayari in Hindi

खबर मशहूर है ये जग सारे में, औलाद से ज्यादा माँ जानती है उसके बारे में

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari 2 lines

पहला मैदान मेरा मेरी माँ की गोद थी,
मैंने खेलना छोड़ दिया जिस दिन से मैंने मेरी माँ की गोद छोड़ दी।

Maa Shayari in Hindi

जब कहना भी नहीं आता था मेरी माँ तब भी
समझ जाती थी की मैं क्या कहना चाहता हूँ।

Maa Shayari in Hindi

भले मेरे मक़सद सारे नाकाम हो जाएं
पर बस मेरी माँ का हर काम हो जाए

Maa Shayari in Hindi
Maa shayari in hindi

मैं ना परेशान हो जाऊं मेरी माँ मुझे
इसलिए अपने गम बताती नहीं,
मैं भूखा ना रह जाऊं इसलिए वो
रोटी अपने लिए बचाती नहीं।

Maa Shayari in Hindi

मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है।
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।

Maa Shayari in Hindi

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।

Maa Shayari in Hindi

वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

Maa Shayari in Hindi

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।

Maa Shayari in Hindi

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ।

Maa Shayari in Hindi

किसी भी मुस्किल का अब,
किसी को हल नहीं निकलता ,
शायद अब घर से कोई,
माँ के पैर छुकर नहीं निकलता,

Maa Shayari in Hindi

जिंदगी की पहली Teacher माँ,
zindagi की पहली Friend माँ ,
जिंदगी भी माँ
क्योंकि zindagi देने वाली भी माँ,

Maa Shayari in Hindi

माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती,
तुझे देख रोना नहीं चाहती,
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा,
तुझे छोड़ कुछ पाना नही चाहती।

Maa Shayari in Hindi

हर रिसते में मिलावट देखी है ,
कच्चे रंगो की सजावट देखी है,
लेकिन सालों साल देखा है, माँ को

Maa Shayari in Hindi

Maa shayari 2 lines

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा

Maa Shayari in Hindi

जिसके पैरों के नीचे जन्नत है
उसके सर का मक़ाम क्या होगा
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब
पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में,
जाने कब बड़ा हो गया।

Maa Shayari in Hindi

हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर,
देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम,
माँ, तेरी गोद में मुझे,
जन्नत का एहसास होता है।

Maa Shayari in Hindi

इस दुनिया में जितने रिश्ते , सारे झूठे बेहरूप,,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा ,माँ है रब का रूप।

Maa Shayari in Hindi

हालातों के आगे जब साथ ना जुबौं होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ ” माँ ” होती है।

Maa Shayari in Hindi

Maa shayari 2 lines

मैं करता रहा सैर जन्नत में रातभर सुबह,
आँख खुली तो देखा सर माँ के कदमों में था। Maaaa

Maa Shayari in Hindi

जब – जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम ,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम।

Maa Shayari in Hindi

Maa shayari 2 lines

है एक कर्ज़ जो हर दम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है . सब पर उधार रहता है ! !

Maa Shayari in Hindi

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानती हूँ ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ – बाप को जानती हूँ

Maa Shayari in Hindi

Maa shayari 2 lines

ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की,
माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो।

Maa Shayari in Hindi

Maa shayari 2 lines

उसके चहरे पे न कभी थकावट देखी है,
न ममता में कभी मिलावट देखी है।

 

Amazon 90% Off Sale