Paheliyan in Hindi With Answers | पहेलियाँ उत्तर सहित फोटो डाउनलोड | Paheliyan With Answers in Hindi | बुद्धिमान पहेली | Paheliyan Hindi Mein | ज्ञान पहेलियाँ | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
Paheliyan in Hindi With Answers | पहेलियाँ उत्तर सहित

दूध की कटोरी में काला पत्थर, जल्दी से तुम बताओ सोचकर।?
आँख

काली-काली एक चुनरिया, जगमग-जगमग करते मोती, आ सजती धरती के ऊपर, जब सारी दुनिया सोती ?
रात

आँखे दो हो जाए चार, मेरे बिना कोट बेकार, घुसा आँखो में मेरा धागा, दरजी के घर से मैं भागा। ?
बटन

धरती में मैं पैर छिपाता, आसमान में शीश उठाता। हिलता पर कभी न चल पाता, पैरों से हूँ भोजन खाता, क्या नाम है मेरे भ्राता।?
पेड़

लाल-टेन पंखो में, उड़े अंधेरी रात में, जलती बाती बिना तेल के, जाड़े व बरसात में।?
जुगनू

तीन अक्षरों का मेरा नाम, आदि कटे तो चार। कैसे हो तुम मैं जानूँ, बोलो तुम सोच-विचार। ?
–अचार

छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता, रोज दही की नदी में नहाता। ?
दही बड़ा

दो किसान लड़ते जाये, उनकी खेती बढ़ती जाये ।?
स्वेटर की बुनाई

शुरू कटे तो नमक बने, मध्य कटे तो कान। अंत कटे तो काना बने, जो न जाने उसका बाप शैतान। ?
कानून

बनाने वाला उसका उपयोग नही करता, उपयोग करने वाला उसे देखता नही, देखने वाला उसे पसंद नही करता जवाब जरूर देना है ?
कफ़न

हाथ में हरा, मुँह में लाल, क्या चीज है बताओ प्यारे लाल। ?
पान

मध्य कटे तो बाण बने, आदि कटे तो गीला, तीनों अक्षर साथ रहें, तो पक्षी बने रंगीला।?
तीतर

मैं हुँ एक अनोखी रानी ,पैरों से पीती हूँ पानी। ?
लालटेन / दीया / दीपक

लाल-लाल डिबिया पीले है खाने, डिबिया के भीतर मोती के दाने। ?
अनार

एक आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह लेता है।
रात में सोकर।

दिन में आता है रात में गुम हो जाता है, बताओं वो क्या कहलाता है।
सूरज
Click here >>> Best Motivational Thoughts in Hindi For Students

कान मरोड़ो पानी दूंगा, नहीं दाम में कुछ भी लूँगा।
नल

जा को जोड़ बने जापान, बड़े-बड़ो के मुँह की शान।
पान

एक पहेली सदा नवेली, जो बूझो सो जिंदा, जिंदा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिंदा।? अंडा |

दो अक्षर का मेरा नाम, हरदम रहता मुझे जुखाम, कागज़ है मेरा रुमाल, भईया मेरा क्या है नाम ?
पेन

जेब में कुछ है, फिर भी जेब खाली है, बताओ क्या है?
जेब में छेद है।

बिना तेल के जलता है पैर बिना वो चलता है, उजियारे को बखेर कर अंधियारे को दूर करता है।
सूरज

बताओं ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बांटने पर बढ़ती है।
–ज्ञान

आते-जाते दुःख है देते, बीच में देते आराम, कड़ी-दृष्टि (देखभाल) रखना इन पर सदा सुबह और शाम। ?
दांत

नहीं चाहिए इंजन मुझको, नहीं चाहिए खाना, मुझ पर चढ़कर आसपास का, कर लो सफर सुहाना। ?
साईकिल

गिन नहीं सकता कोई, है मुझसे ही रूप, दिमाग को ढके रखता सर्दी, बरसात व धुप। ?
बाल

यह हमको देती आराम, यह ऊँची तो ऊँचा नाम, बड़े-बड़े लोगों को देखा, इसके लिये होता संग्राम।
–कुर्सी (कुरसी)

एक फूल ऐसा खिला है, जिसकी अजब है कहानी। एक पत्ते के ऊपर दूसरा पत्ता, दुनिया है इसकी दीवानी।
पत्ता गोभी

काली है, लेकिन कोयला नहीं। लंबी है मगर डंडी नहीं, बांधी जाती है, पर डोर नहीं, बताओं यह क्या है?
चोटी

लम्बी पूँछ पीठ पर रेखा, दोनों हाथों खाते देखा ?
गिलहरी

एक घोडा ऐसा जिसकी छः टाँगे दो सुम, और तमाशा ऐसा देखा पीठ के ऊपर दुम।
तराजू

बिना पंख के उड़े आकाश लंबी पूछ हमारे पास।
पतंग

बाल नुचे कपड़े फटे मोती लिए उतार। यह बिपदा कैसी बनी जो नंगी कर दई नार।
भुट्टा

हरी डिब्बी, पीला मकान, उसमें बैठे कल्लू राम।
–पपीता और बीज

जो तुझमे है वह उसमे नहीं, जो झंडे में है वह डंडे में नहीं।
झ

बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वह आपके साथ।
परछाई

कमर पतली, पैर सुहाने, कहीं गए होंगे बीन बजाने।
–मच्छर

एक हाथ का प्राणी अचल, हाथ हिलाओ निकले जल।
हैण्ड पम्प

आपस में ये मित्र बड़े हैं चार पड़े है चार खड़े है। इच्छा हो तो उस पर बैठो, या फिर बड़े मजे से लेटो।
खाट

बिल्ली की पूँछ हाथ में, बिल्ली रहे इलाहाबाद में।
–पतंग

खड़ी करो तो गिर पड़े, दौड़ी मीलों जाए। नाम बता दो इसका, यह तम्हे हमें बिठाए।
-साईकिल

जंगल में मायका, गाँव में ससुराल, गाँव आई दुल्हन उठ चला बवाल।
झाड़ू

हाथ, पैर नहीं जिसके न कहीं आता-जाता फिर भी सारी दुनिया की खबरें हमें सुनाता।
रेडियो

हवालात में बन्द पड़ी हूँ, फिर भी बाहर पाओगे। पैर के सैर करुँ मैं बिन मेरे मर जाओगे।
हवा

सिर पर कलगी पर मैं न चन्दा गरजे बादल, नीचे बन्दा।
मोर

अजब सुनी एक बात, नीचे फल और ऊपर पात।
अनानास

चलने को तो चलता हूँ, गर्मी में सुख पहुंचाता हूँ। पैर भी है मेरे तीन, मगर आगे बढ़ नहीं पाता हूँ।
पंखा

बारह घोड़े , 30 गाड़ी ,365 करें सवारी।
साल , महीने , दिन

लाल गाय लकड़ी खाय ,पानी पिये मर जाये।
आग

कट-कट गया हुआ हल, सब्जी खाएंगे उसे हम कल।
ताला

खड़ा द्वार पर ऐसा घोडा, जिसने चाहा पेट मरोड़ा।
–ताला

धक-धक मैं हूँ करती, फक-फक धुँआ फेंकती, बच्चे बूढ़े मुझ पर चढ़ते, निशानों पर मैं दौड़ती।
रेलगाड़ी

पत्थर पर पत्थर पत्थर पर पैसा बिना पानी के घर बनावे वह कारीगर कैसा ?
मकड़ी

ये धनुष है सबको भाता, मगर लड़ने के काम न आता।
इन्द्र्धनुश

काली नदी सुहावनी, पीले अण्डे दे, जो आये आदमी, सभी समेट ले जाए।
पकौड़ी

पेट में अंगुली सिर पर पत्थर, जल्दी से बताओ उसका उत्तर।
अँगुठी

एक पेड़ की तीस हैं डाली, आधी सफेद और आधी काली।
महीना

एक पहेली मैं बुझाऊँ, सिर को काट नमक छिड़काउ।
खीरा

मिट्टी का बनाया मकान, लोहे की छत्त लगाई, सुबह शाम उस घर में, रोजाना आग लगाई।
चूल्हा और तवा

खाली पेट बड़ी मस्तानी, लोग कहें पानी की रानी ।
मछली


हरा आटा लाल पराठा, मिल-जुल कर सखियो ने बांटा ?
मेहंदी

वह कौन है, जो हमेशा बढ़ती है, मगर कभी कम नहीं होती ?
उम्र

एक गुफा के दो दरवाजे दोनों लम्बे दोनों काले
मुछे

तीन अक्षर का नाम है, आगे से पढ़ो या पीछे से मतलब एक समान है
जहाज

एक मंजिला है घर मेरा। उसमें रखा है हरा कंप्यूटर, हरा मेज, हरा बिस्तर, हरा कालीन और हरा नल – हर तरफ सब कुछ है हरा-हरा, तो बताओ जरा सीढ़ी का रंग क्या होगा?
एक मंजिला घर है, इसलिए कोई सीढ़ी नहीं है।

कटोरे पर कटोरा, बेटा बाप से ज्यादा गोरा।
नारियल

लाल डिब्बे में हैं पीले खाने, खानों में है लाल-लाल मोती के दाने।
अनार

बिना पैर के चलती रहती, हाथों से अपने मुंह को पोंछती, बताओ कौन?
घड़ी


ऐसी कौन-सी चीज है, जिसका उपयोग करने से पहले उसे तोड़ा जाता है।
अंडा

आज के लिए बहुत है उपयोगी, कल होते ही रद्दी है बन जाता।
न्यूज पेपर

वर्ष के कौन से महीने में 28 दिन होते हैं।
वर्ष के हर महीने में 28 दिन होते हैं।

फिल्म देखने के लिए दो बेटे और दो पिता गए, लेकिन उनके पास तीन ही टिकट थे, फिर भी सभी ने फिल्म देखी, बताओ कैसे?
फिल्म देखने तीन ही लोग गए थे। बेटा, पिता और दादा जी। देखा जाए, तो यह दो पिता और दो बेटे हैं।

मैं सबको देता हूं ज्ञान, काला रंग है मेरी शान।
स्याही

मेरी गर्दन है पर सिर नहीं, बताओ कौन हूं मैं।
बोतल

काले घोड़े पर सफेद सवारी, एक उतरते ही दूसरे की बारी।
तवा और रोटी

ऐसा क्या है, जो आपका अपना है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे आपसे ज्यादा करते हैं?
आपका नाम

एक लड़का 30 फिट ऊंची सीढ़ी से गिर जाता है, फिर भी उसे कुछ भी नहीं होता है, बताओ कैसे?
सीढ़ी 30 फिट ऊंची थी, लेकिन वो उसके पहले पायदान से गिरता है।

ऐसी क्या है, जो खरीदने पर काला, जलने पर लाल और फेंकते समय सफेद हो जाता है?
कोयला

ऐसा क्या है, जो सिर्फ बढ़ता है और कभी कम नहीं होता है?
उम्र

बताओ जरा, गोल है पर गेंद नहींं, पूंछ है पर पशु नहीं। बच्चे उसकी पूंछ को पकड़कर खलते-हंसते और हैं खिलखिलाते।
गुब्बारा

दो लड़के और दोनों के रंग एक जैसे। अगर एक बिछड़ जाए, तो दूसरा काम न आए।
जूते

पहला कटा तो दर हो जाएगा, आखिरी कटा तो बंद, क्या है बताओ?
बंदर

एक थाली है उल्टी पड़ी, फिर भी है मोतियों से भरी। फिरती है थाल चारों ओर न मोती गिरे और न हो कोई शोर।?
असमान और तारे

वो क्या है, जो हमेशा साथ रहता है पर पकड़ में नहीं आता, जहां जाओ पीछा है करता।
परछाई

बताओ, कौन-सा जानवर है, जो सोते समय भी जूते पहनकर रखता है।
घोड़ा

नहा कर शरीर पोंछने के बाद भी वह क्या है, जो गिला रह जाता है।
तौलिया

उसके चार पांव है, लेकिन वह चल नहीं सकता।
मेज

वैसे वह खराब होता है। फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते है, बताओ क्या है?
गुस्सा

पैर हटा दो तो ‘नग’ बन जाएगा, सिर हटा दो तो ‘गर और कमर हटा दो तो ‘नर’ हो जाएगा।
नगर

श्याम रंग की है, आंखों के ऊपर सजी है। क्या है यह जो भी बोले, मुंह से उसके जानवर की बोली निकले?
भौं (Eyebrow)

मेरा नाम एक फूल और मिठाई दोनों है। बताओ मैं कौन हूं ?
गुलाब जामुन

एक आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह लेता है।
रात में सोकर।

मेरी चोटी पर है हरियाली, तन है मगर सफेद। आता हूं मैं खाने के काम, बताओ मेरा भेद।
मूली

दो अक्षर का मेरा नाम, आता हूं मैं खाने के काम। उल्टा होने पर नाच जाऊं, अपना क्यों मैं नाम बताऊं?
चना

पांच अक्षर का है नाम, उलटा सीधा एक समान, दक्षिण भारत में रहती हूं, बताओं मैं क्या कहलाती हूं?
मलयालम

एक मुंह है और तीन हैं मेरे हाथ, रहता नहीं कोई मेरे साथ। गोल-गोल हूं मैं रोज चलता, सबकी थकान मैं हूं मिटाता।
पंखा

एक पैर और बाकी धोती, सावन में वो अक्सर रोती।
छतरी

ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम निगले तो जिंदा रह जाएं अगर वह हमें निगले तो हम मर जाएं।
पानी

वह कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने से टूट जाती है।
खामोशी

ऐसी कौन सी चीज है जिसे बहुत खराब माना जाता है फिर भी उसे पीने के लिए कहा जाता है।
गुस्सा

वह कौन है जो आपका माल भी रख लेता है और पैसे भी नहीं देता।
नाई

दूल्हे का बाप दूल्हे को ऐसा क्या देता है जो शादी वाले दिन तो दूल्हे के पास होता है लेकिन शादी के बाद खत्म हो जाता है।
सुख और चैन

वह कौन सी चीज है जो, एक जगह से दूसरे जगह जाती है,पर अपनी जगह से हिलती नही?
सड़क

वो क्या है जो मन में है और दिल में है, पर धड़कन में नहीं है?
आमिर खान

एक चीज़ का सस्ता रेट,लम्बी गर्दन मोटा पेट,पहले खुद का पेट भराए, फिर सबकी प्यास बुझाए
सुराही

पानी से पैदा होता है, पानी में मर जाता है,भोजन से तो मेरा गहरा नाता है
नमक

मेरे पास गला है सर नहीं, बाजु है पर हाँथ नहीं, बताइये मैं कौन हूँ?
कमीज़

ऐसी कौन सी चीज है,जिसके पास रिंग तो है लेकिन पहनने के लिए ऊँगली नहीं है ?
मोबाइल

पहेली-वो कौन सी चीज़ है,जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी गरम रहती है?
गरम मसाला

मैं हरी मेरे बच्चे काले,मुझे छोड़ बच्चे को खाए।
इलायची

ऐसा कौन सा वाहन है,जो आपके ऊपर से चला जाता है, फिर भी आपको कुछ नही होता है।
हवाई जहाज

एक अंडा बनने में 10 मिनट का समय लगता है तो 10 अंडे को बनने में कितना समय लगेगा।
10 मिनट

उस पक्षी का नाम बताइए जिसका मतलब अंग्रेजी में ज्यादा होता है ?
-मोर (More=ज्यादा)

किस पक्षी के सिर पर पैर होते हैं।
सभी पक्षी के सिर पर(पंख) पैर होते हैं

काला घोड़ा सफेद सवारी,एक उतरा दूसरे की बारी..बोलो क्या..?
तवा-रोटी

घर में रह रहे अकेले आदमी से सीढी क्या कहती है?
जीना सिर्फ तेरे लिए

वह कौन सी चीज है जिसके फटने पर बिल्कुल भी आवाज नहीं होती।
दूध



तीन अक्षर का उसका नाम ,जो आए खाने के काम, अंत से काटू तो हल बन जाए, मध्य से काटू तो हवा बन जाए बताओ क्या?
हलवा

खरीदने पर काला जलाने पर लाल फेकने पर सफेद रंग बदलने का खेल है इसका निराला बूझो इसका नाम?
कोयला

प्रथम कटे तो डर हो जाऊं, अंत कटे तो बंद हो जाओ, केला मिले तो खाता जाऊं बूझो मेरा नाम?
बंदर

तीन अक्षर का उसका नाम उल्टा सीधा रहे समान बताओ क्या?
उत्तर जहाज

एक टैंक में 7 मछलियां है अगर उसमें से दो मछली मर गई तो अब कितनी मछली बची बताइए?
7

रोज सुबह में आता हूं सारी दुनिया की खबर लाता हूं सब करें मेरा इंतजार क्योंकि सब करें मुझसे प्यार
अखबार

पानी का नगर कौन है ?
–पानीपत

ऐसा क्या है जो जितना बढ़ेगा हम उतना कम देख पाएंगे
अंधेरा

काले वन की रानी है लाल पानी पीती है
जूं

एक गुफा में 32 चोर दिन भर करते रहते सारे काम रात में करते आराम बताइए उसका नाम
दांत

एक आदमी के पास 20 किलो आटा है तो बताओ वह आटा पिसाने कैसे जाएगा
गेहूं पिसता है आटा नहीं

किसान लड़ते जाएं उनकी फसल बढ़ती जाए बताइए क्या?
स्वेटर की बुनाई

ज़रा सोचों तुम एक अंधेरे कमरे में बंद हो तो तुम बाहर कैसे आओगे
सोचना बंद कर दो

है ये छोटा सा एक फकीर जिसके पेट के बीच में है लकीर
गेहूं

अगर एक मुर्गा सुबह अंडा देता है तो उसके मालिक को वो अंडा कब मिलेगा
कभी नहीं

ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम कभी भी पहन नहीं सकते
एड्रेस

कौन सा फल है जो मीठा तो है लेकिन हम उसे बाजार से खरीद नहीं सकते
सब्र का फल

ऐसा क्या है जिसके हाथ पैर नहीं है मगर उसके बावजूद भी हो वो चढ़ती भी है और उतरती भी है
शराब

भारत की सिलिकॉन सिटी का नाम क्या है
बेंगलुरु

भारत का चाय का शहर कौन सा है
असम

स्टील सिटी ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है
जमशेदपुर (झारखंड)


हरा आटा, लाल पराठा
मिल जुल कर सब सखियों ने बांटा
मेहंदी

हाथी घोड़ा ऊंट नहीं,
खाये ना दाना, घास
सदा ही धरती पर चले
होये ना कभी उदास
साईकिल

तीन अक्षर का मेरा नाम,
पहला कटे तो राम राम,
दूजा कटे तो फल का नाम,
तीजा कटे तो करुं काटने का काम।
बताओ क्या है मेरा नाम?
आराम

वो कौन सी चीज़ है
जिसे खाने के लिए खरीदते हैं
लेकिन उसे खाते नहीं
लगाओ दिमाग ??? फेल हो गए क्या
प्लेट

खुली रात में पैदा होती
हरी घास पर सोती हूँ
मोती जैसी मूरत मेरी
बादल की मैं पोती हूँ
बताओ क्या ?
ओस की बूंद

खुशबू है पर फूल नहीं
जलती है पर ईर्ष्या नहीं
बताओ क्या ?
अगरबत्ती