100+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheliyan with Answers for Kids (2024)

Paheliyan in Hindi With Answers | पहेलियाँ उत्तर सहित फोटो डाउनलोड | Paheliyan With Answers in Hindi | बुद्धिमान पहेली | Paheliyan Hindi Mein | ज्ञान पहेलियाँ | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

Paheliyan with Answers in Hindi | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

Paheliyan in Hindi With Answers

दूध की कटोरी में काला पत्थर, जल्दी से तुम बताओ सोचकर।? 

आँख

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

काली-काली एक चुनरिया, जगमग-जगमग करते मोती, आ सजती धरती के ऊपर, जब सारी दुनिया सोती ?

रात 

Paheliyan in Hindi With Answers

आँखे दो हो जाए चार, मेरे बिना कोट बेकार, घुसा आँखो में मेरा धागा, दरजी के घर से मैं भागा। ? 

बटन 

Paheliyan in Hindi With Answers

धरती में मैं पैर छिपाता, आसमान में शीश उठाता। हिलता पर कभी न चल पाता, पैरों से हूँ भोजन खाता, क्या नाम है मेरे भ्राता।? 

पेड़ 

Paheliyan in Hindi With Answers

 लाल-टेन पंखो में, उड़े अंधेरी रात में, जलती बाती बिना तेल के, जाड़े व बरसात में।? 

जुगनू 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

तीन अक्षरों का मेरा नाम, आदि कटे तो चार। कैसे हो तुम मैं जानूँ, बोलो तुम सोच-विचार। ? 

अचार 

Paheliyan in Hindi With Answers

छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता, रोज दही की नदी में नहाता। ? 

दही बड़ा 

Paheliyan in Hindi With Answers

दो किसान लड़ते जाये, उनकी खेती बढ़ती जाये ।? 

स्वेटर की बुनाई 

Paheliyan in Hindi With Answers

शुरू कटे तो नमक बने, मध्य कटे तो कान। अंत कटे तो काना बने, जो न जाने उसका बाप शैतान। ? 

कानून 

Paheliyan in Hindi With Answers

बनाने वाला उसका उपयोग नही करता, उपयोग करने वाला उसे देखता नही, देखने वाला उसे पसंद नही करता जवाब जरूर देना है ? 

कफ़न

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

हाथ में  हरा, मुँह में लाल, क्या चीज है बताओ प्यारे लाल। ? 

पान 

Paheliyan in Hindi With Answers

मध्य कटे तो बाण बने, आदि कटे तो गीला, तीनों अक्षर साथ रहें, तो पक्षी बने रंगीला।? 

तीतर 

Paheliyan in Hindi With Answers

मैं हुँ एक अनोखी रानी ,पैरों से पीती हूँ पानी। ? 

लालटेन / दीया / दीपक 

Paheliyan in Hindi With Answers

लाल-लाल डिबिया पीले है खाने, डिबिया के भीतर मोती के दाने। ? 

अनार 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

 एक आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह लेता है। 

रात में सोकर।

Paheliyan in Hindi With Answers

दिन में आता है रात में गुम हो जाता है, बताओं वो क्या कहलाता है।          

सूरज 

Click here >>> 100 Tricky Riddles in Hindi For Students

Paheliyan in Hindi With Answers

कान मरोड़ो पानी दूंगा, नहीं दाम में कुछ भी लूँगा। 

नल 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

जा को जोड़ बने जापान, बड़े-बड़ो के मुँह की शान। 

पान 

Paheliyan in Hindi With Answers
एक पहेली सदा नवेली, जो बूझो सो जिंदा, जिंदा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिंदा।? 

अंडा 
Paheliyan in Hindi With Answers

दो अक्षर का मेरा नाम, हरदम रहता मुझे जुखाम, कागज़ है मेरा रुमाल, भईया मेरा क्या है नाम ? 

पेन 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

जेब में कुछ है, फिर भी जेब खाली है, बताओ क्या है? 

जेब में छेद है। 

Paheliyan in Hindi With Answers

बिना तेल के जलता है पैर बिना वो चलता है, उजियारे को बखेर कर अंधियारे को दूर करता है।

सूरज 

Paheliyan in Hindi With Answers

बताओं ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बांटने पर बढ़ती है। 

ज्ञान 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

आते-जाते दुःख है देते, बीच में देते आराम, कड़ी-दृष्टि (देखभाल) रखना इन पर सदा सुबह और शाम। ? 

दांत 

Paheliyan in Hindi With Answers

नहीं चाहिए इंजन मुझको, नहीं चाहिए खाना, मुझ पर चढ़कर आसपास का, कर लो सफर सुहाना। ?

साईकिल

Paheliyan in Hindi With Answers

गिन नहीं सकता कोई, है मुझसे ही रूप, दिमाग को ढके रखता सर्दी, बरसात व धुप। ? 

बाल 

Paheliyan in Hindi With Answers

यह हमको देती आराम, यह ऊँची तो ऊँचा नाम, बड़े-बड़े लोगों को देखा, इसके लिये होता संग्राम। 

कुर्सी (कुरसी) 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

एक फूल ऐसा खिला है, जिसकी अजब है कहानी। एक पत्ते के ऊपर दूसरा पत्ता, दुनिया है इसकी दीवानी।

पत्ता गोभी

Paheliyan in Hindi With Answers

 काली है, लेकिन कोयला नहीं। लंबी है मगर डंडी नहीं, बांधी जाती है, पर डोर नहीं, बताओं यह क्या है? 

चोटी 

Paheliyan in Hindi With Answers

 लम्बी पूँछ पीठ पर रेखा, दोनों हाथों खाते देखा ?

गिलहरी

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

 एक घोडा ऐसा जिसकी छः टाँगे दो सुम, और तमाशा ऐसा देखा पीठ के ऊपर दुम। 

तराजू 

Paheliyan in Hindi With Answers

बिना पंख के उड़े आकाश लंबी पूछ हमारे पास। 

पतंग

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

बाल नुचे कपड़े फटे मोती लिए उतार। यह बिपदा कैसी बनी जो नंगी कर दई नार। 

भुट्टा 

Paheliyan in Hindi With Answers

हरी डिब्बी, पीला मकान, उसमें बैठे कल्लू राम। 

पपीता और बीज 

Paheliyan in Hindi With Answers

जो तुझमे है वह उसमे नहीं, जो झंडे में है वह डंडे में नहीं। 

झ 

Paheliyan in Hindi With Answers

बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वह आपके साथ। 

परछाई 

Paheliyan in Hindi With Answers

कमर पतली, पैर सुहाने, कहीं गए होंगे बीन बजाने।

मच्छर 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

एक हाथ का प्राणी अचल, हाथ हिलाओ निकले जल।

हैण्ड पम्प 

Paheliyan in Hindi With Answers

आपस में ये मित्र बड़े हैं चार पड़े है चार खड़े है। इच्छा हो तो उस पर बैठो, या फिर बड़े मजे से लेटो। 

खाट 

Paheliyan in Hindi With Answers

बिल्ली की पूँछ हाथ में, बिल्ली रहे इलाहाबाद में। 

पतंग 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

खड़ी करो तो गिर पड़े, दौड़ी मीलों जाए। नाम बता दो इसका, यह तम्हे हमें बिठाए। 

-साईकिल 

Paheliyan in Hindi With Answers

जंगल में मायका, गाँव में ससुराल, गाँव आई दुल्हन उठ चला बवाल। 

झाड़ू 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

हाथ, पैर नहीं जिसके न कहीं आता-जाता फिर भी सारी दुनिया की खबरें हमें सुनाता। 

रेडियो 

Paheliyan in Hindi With Answers

 हवालात में बन्द पड़ी हूँ, फिर भी बाहर पाओगे। पैर के सैर करुँ मैं बिन मेरे मर जाओगे। 

हवा 

Paheliyan in Hindi With Answers

सिर पर कलगी पर मैं न चन्दा गरजे बादल, नीचे बन्दा।

मोर 

Paheliyan in Hindi With Answers

 अजब सुनी एक बात, नीचे फल और ऊपर पात।

अनानास 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

चलने को तो चलता हूँ, गर्मी में सुख पहुंचाता हूँ। पैर भी है मेरे तीन, मगर आगे बढ़ नहीं पाता हूँ।

पंखा

Paheliyan in Hindi With Answers

बारह घोड़े , 30 गाड़ी ,365 करें सवारी। 

साल , महीने , दिन 

Paheliyan in Hindi With Answers

लाल गाय लकड़ी खाय ,पानी पिये मर जाये। 

आग 

Paheliyan in Hindi With Answers

कट-कट गया हुआ हल, सब्जी खाएंगे उसे हम कल।

ताला 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

 खड़ा द्वार पर ऐसा घोडा, जिसने चाहा पेट मरोड़ा। 

ताला

Paheliyan in Hindi With Answers

धक-धक मैं हूँ करती, फक-फक धुँआ फेंकती, बच्चे बूढ़े मुझ पर चढ़ते, निशानों पर मैं दौड़ती। 

रेलगाड़ी 

Paheliyan in Hindi With Answers

पत्थर पर पत्थर पत्थर पर पैसा बिना पानी के घर बनावे वह कारीगर कैसा ?

मकड़ी

Paheliyan in Hindi With Answers

ये धनुष है सबको भाता, मगर लड़ने के काम न आता। 

इन्द्र्धनुश

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

 काली नदी सुहावनी, पीले अण्डे दे, जो आये आदमी, सभी समेट ले जाए। 

पकौड़ी

Paheliyan in Hindi With Answers

पेट में अंगुली सिर पर पत्थर, जल्दी से बताओ उसका उत्तर। 

अँगुठी 

Paheliyan in Hindi With Answers

एक पेड़ की तीस हैं डाली, आधी सफेद और आधी काली। 

महीना 

Paheliyan in Hindi With Answers

एक पहेली मैं बुझाऊँ, सिर को काट नमक छिड़काउ। 

खीरा 

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

 मिट्टी का बनाया मकान, लोहे की छत्त लगाई, सुबह शाम उस घर में, रोजाना आग लगाई। 

चूल्हा और तवा

Paheliyan in Hindi With Answers

खाली पेट बड़ी मस्तानी, लोग कहें पानी की रानी ।

मछली 

Paheliyan in Hindi With Answers

 

Paheliyan in Hindi With Answers

हरा आटा लाल पराठा, मिल-जुल कर सखियो ने बांटा ?

मेहंदी

Paheliyan in Hindi With Answers
Paheliyan in Hindi With Answers

वह कौन है, जो हमेशा बढ़ती है, मगर कभी कम नहीं होती ?

उम्र

Paheliyan in Hindi With Answers

एक गुफा के दो दरवाजे दोनों लम्बे दोनों काले

मुछे

Paheliyan in Hindi With Answers

तीन अक्षर का नाम है, आगे से पढ़ो या पीछे से मतलब एक समान है

जहाज

Paheliyan in Hindi With Answers

एक मंजिला है घर मेरा। उसमें रखा है हरा कंप्यूटर, हरा मेज, हरा बिस्तर, हरा कालीन और हरा नल – हर तरफ सब कुछ है हरा-हरा, तो बताओ जरा सीढ़ी का रंग क्या होगा?

एक मंजिला घर है, इसलिए कोई सीढ़ी नहीं है।

Paheliyan in Hindi With Answers

कटोरे पर कटोरा, बेटा बाप से ज्यादा गोरा।

नारियल

Paheliyan in Hindi With Answers

लाल डिब्बे में हैं पीले खाने, खानों में है लाल-लाल मोती के दाने।

अनार

Paheliyan in Hindi With Answers

बिना पैर के चलती रहती, हाथों से अपने मुंह को पोंछती, बताओ कौन?

घड़ी

Paheliyan in Hindi With Answers

 

Paheliyan in Hindi With Answers

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसका उपयोग करने से पहले उसे तोड़ा जाता है।

अंडा

Paheliyan in Hindi With Answers

आज के लिए बहुत है उपयोगी, कल होते ही रद्दी है बन जाता।

न्यूज पेपर

Paheliyan in Hindi With Answers

वर्ष के कौन से महीने में 28 दिन होते हैं।

वर्ष के हर महीने में 28 दिन होते हैं।

Paheliyan in Hindi With Answers

फिल्म देखने के लिए दो बेटे और दो पिता गए, लेकिन उनके पास तीन ही टिकट थे, फिर भी सभी ने फिल्म देखी, बताओ कैसे?

फिल्म देखने तीन ही लोग गए थे। बेटा, पिता और दादा जी। देखा जाए, तो यह दो पिता और दो बेटे हैं।

Paheliyan in Hindi With Answers

मैं सबको देता हूं ज्ञान, काला रंग है मेरी शान।

स्याही

Paheliyan in Hindi With Answers

मेरी गर्दन है पर सिर नहीं, बताओ कौन हूं मैं।

बोतल

Paheliyan in Hindi With Answers

 काले घोड़े पर सफेद सवारी, एक उतरते ही दूसरे की बारी।

तवा और रोटी

Paheliyan in Hindi With Answers

ऐसा क्या है, जो आपका अपना है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे आपसे ज्यादा करते हैं?

आपका नाम

Paheliyan in Hindi With Answers

एक लड़का 30 फिट ऊंची सीढ़ी से गिर जाता है, फिर भी उसे कुछ भी नहीं होता है, बताओ कैसे?

सीढ़ी 30 फिट ऊंची थी, लेकिन वो उसके पहले पायदान से गिरता है।

Paheliyan in Hindi With Answers

ऐसी क्या है, जो खरीदने पर काला, जलने पर लाल और फेंकते समय सफेद हो जाता है?

कोयला

Paheliyan in Hindi With Answers

ऐसा क्या है, जो सिर्फ बढ़ता है और कभी कम नहीं होता है?

उम्र

Paheliyan in Hindi With Answers

बताओ जरा, गोल है पर गेंद नहींं, पूंछ है पर पशु नहीं। बच्चे उसकी पूंछ को पकड़कर खलते-हंसते और हैं खिलखिलाते।

गुब्बारा

Paheliyan in Hindi With Answers

दो लड़के और दोनों के रंग एक जैसे। अगर एक बिछड़ जाए, तो दूसरा काम न आए।

जूते

Paheliyan in Hindi With Answers

पहला कटा तो दर हो जाएगा, आखिरी कटा तो बंद, क्या है बताओ?

बंदर

Paheliyan in Hindi With Answers

एक थाली है उल्टी पड़ी, फिर भी है मोतियों से भरी। फिरती है थाल चारों ओर न मोती गिरे और न हो कोई शोर।?

असमान और तारे

Paheliyan in Hindi With Answers

वो क्या है, जो हमेशा साथ रहता है पर पकड़ में नहीं आता, जहां जाओ पीछा है करता।

परछाई

Paheliyan in Hindi With Answers

बताओ, कौन-सा जानवर है, जो सोते समय भी जूते पहनकर रखता है।

घोड़ा

Paheliyan in Hindi With Answers

नहा कर शरीर पोंछने के बाद भी वह क्या है, जो गिला रह जाता है।

तौलिया

Paheliyan in Hindi With Answers

उसके चार पांव है, लेकिन वह चल नहीं सकता।

मेज

Paheliyan in Hindi With Answers

वैसे वह खराब होता है। फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते है, बताओ क्या है?

गुस्सा

Paheliyan in Hindi With Answers

पैर हटा दो तो ‘नग’ बन जाएगा, सिर हटा दो तो ‘गर और कमर हटा दो तो ‘नर’ हो जाएगा।

नगर

Paheliyan in Hindi With Answers

श्याम रंग की है, आंखों के ऊपर सजी है। क्या है यह जो भी बोले, मुंह से उसके जानवर की बोली निकले?

भौं (Eyebrow)

Paheliyan in Hindi With Answers

मेरा नाम एक फूल और मिठाई दोनों है। बताओ मैं कौन हूं ?

गुलाब जामुन

Paheliyan in Hindi With Answers

एक आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह लेता है।

रात में सोकर।

Paheliyan in Hindi With Answers

मेरी चोटी पर है हरियाली, तन है मगर सफेद। आता हूं मैं खाने के काम, बताओ मेरा भेद।

मूली

Paheliyan in Hindi With Answers

दो अक्षर का मेरा नाम, आता हूं मैं खाने के काम। उल्टा होने पर नाच जाऊं, अपना क्यों मैं नाम बताऊं?

चना

Paheliyan in Hindi With Answers

पांच अक्षर का है नाम, उलटा सीधा एक समान, दक्षिण भारत में रहती हूं, बताओं मैं क्या कहलाती हूं?

मलयालम

Paheliyan in Hindi With Answers

एक मुंह है और तीन हैं मेरे हाथ, रहता नहीं कोई मेरे साथ। गोल-गोल हूं मैं रोज चलता, सबकी थकान मैं हूं मिटाता।

पंखा

Paheliyan in Hindi With Answers

एक पैर और बाकी धोती, सावन में वो अक्सर रोती।

छतरी

paheliyan in hindi with answers 101 riddles

ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम निगले तो जिंदा रह जाएं अगर वह हमें निगले तो हम मर जाएं।

पानी

paheliyan in hindi with answers 102 riddles

वह कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने से टूट जाती है।

खामोशी

paheliyan in hindi with answers 103 riddles

ऐसी कौन सी चीज है जिसे बहुत खराब माना जाता है फिर भी उसे पीने के लिए कहा जाता है।

गुस्सा

paheliyan in hindi with answers 104 riddles

वह कौन है जो आपका माल भी रख लेता है और पैसे भी नहीं देता।

नाई

paheliyan in hindi with answers 105 riddles

दूल्हे का बाप दूल्हे को ऐसा क्या देता है जो शादी वाले दिन तो दूल्हे के पास होता है लेकिन शादी के बाद खत्म हो जाता है।

सुख और चैन

paheliyan in hindi with answers 106 riddles

वह कौन सी चीज है जो, एक जगह से दूसरे जगह जाती है,पर अपनी जगह से हिलती नही? 

सड़क

paheliyan in hindi with answers 107 riddles

वो क्या है जो मन में है और दिल में है, पर धड़कन में नहीं है? 

आमिर खान

paheliyan in hindi with answers 108 riddles

एक चीज़ का सस्ता रेट,लम्बी गर्दन मोटा पेट,पहले खुद का पेट भराए, फिर सबकी प्यास बुझाए

सुराही

paheliyan in hindi with answers 109 riddles

पानी से पैदा होता है, पानी में मर जाता है,भोजन से तो मेरा गहरा नाता है

नमक

paheliyan in hindi with answers 110 riddles

 मेरे पास गला है सर नहीं, बाजु है पर हाँथ नहीं, बताइये मैं कौन हूँ?

कमीज़

paheliyan in hindi with answers 111 riddles

ऐसी कौन सी चीज है,जिसके पास रिंग तो है लेकिन पहनने के लिए ऊँगली नहीं है ?

मोबाइल

paheliyan in hindi with answers 112 riddles

पहेली-वो कौन सी चीज़ है,जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी गरम रहती है?

गरम मसाला

paheliyan in hindi with answers 113 riddles

 मैं हरी मेरे बच्चे काले,मुझे छोड़ बच्चे को खाए।

इलायची

paheliyan in hindi with answers 114 riddles

ऐसा कौन सा वाहन है,जो आपके ऊपर से चला जाता है, फिर भी आपको कुछ नही होता है।

हवाई जहाज

paheliyan in hindi with answers 115 riddles

एक अंडा बनने में 10 मिनट का समय लगता है तो 10 अंडे को बनने में कितना समय लगेगा।

10 मिनट

paheliyan in hindi with answers 116 riddles

उस पक्षी का नाम बताइए जिसका मतलब अंग्रेजी में ज्यादा होता है ?

-मोर (More=ज्यादा)

paheliyan in hindi with answers 117 riddles

किस पक्षी के सिर पर पैर होते हैं।

सभी पक्षी के सिर पर(पंख) पैर होते हैं

paheliyan in hindi with answers 118 riddles

काला घोड़ा सफेद सवारी,एक उतरा दूसरे की बारी..बोलो क्या..?

तवा-रोटी

paheliyan in hindi with answers 119 riddles

घर में रह रहे अकेले आदमी से सीढी क्या कहती है?

जीना सिर्फ तेरे लिए

paheliyan in hindi with answers 120 riddles

वह कौन सी चीज है जिसके फटने पर बिल्कुल भी आवाज नहीं होती।

दूध

paheliyan in hindi with answers 121 riddles

 

paheliyan in hindi with answers 122 riddles
paheliyan in hindi with answers 123 riddles

तीन अक्षर का उसका नाम ,जो आए खाने के काम, अंत से काटू तो  हल बन जाए, मध्य से काटू तो हवा बन जाए बताओ क्या? 

हलवा

paheliyan in hindi with answers 124 riddles

खरीदने पर काला जलाने पर लाल फेकने पर सफेद रंग बदलने का खेल है इसका निराला बूझो इसका नाम? 

कोयला

paheliyan in hindi with answers 125 riddles

प्रथम कटे तो डर हो जाऊं, अंत कटे तो बंद हो जाओ, केला मिले तो खाता जाऊं बूझो मेरा नाम? 

बंदर

paheliyan in hindi with answers 126 riddles

तीन अक्षर का उसका नाम उल्टा सीधा रहे समान बताओ क्या? 

उत्तर जहाज

paheliyan in hindi with answers 127 riddles

एक टैंक में 7 मछलियां है अगर उसमें से दो मछली मर गई तो अब कितनी मछली बची बताइए? 

7

paheliyan in hindi with answers 128 riddles

 रोज सुबह में आता हूं सारी दुनिया की खबर लाता हूं सब करें मेरा इंतजार क्योंकि सब करें मुझसे प्यार

अखबार

paheliyan in hindi with answers 129 riddles

पानी का नगर कौन है ?

पानीपत

paheliyan in hindi with answers 130 riddles

ऐसा क्या है जो जितना बढ़ेगा हम उतना कम देख पाएंगे

अंधेरा

paheliyan in hindi with answers 131 riddles

काले वन की रानी है लाल पानी पीती है

जूं

paheliyan in hindi with answers 132 riddles

एक गुफा में 32 चोर दिन भर करते रहते सारे काम रात में करते आराम बताइए उसका नाम

दांत

paheliyan in hindi with answers 133 riddles

एक आदमी के पास 20 किलो आटा है तो बताओ वह आटा पिसाने कैसे जाएगा

गेहूं पिसता है आटा नहीं

paheliyan in hindi with answers 134 riddles

 किसान  लड़ते जाएं उनकी फसल बढ़ती जाए बताइए क्या? 

स्वेटर की बुनाई

paheliyan in hindi with answers 135 riddles

ज़रा सोचों तुम एक अंधेरे कमरे में बंद हो तो तुम बाहर कैसे आओगे

सोचना बंद कर दो

paheliyan in hindi with answers 136 riddles

है ये छोटा सा एक फकीर जिसके पेट के बीच में है लकीर

गेहूं

paheliyan in hindi with answers 137 riddles

 अगर एक मुर्गा सुबह अंडा देता है तो उसके मालिक को वो अंडा कब मिलेगा

कभी नहीं

paheliyan in hindi with answers 138 riddles

ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम कभी भी पहन नहीं सकते

एड्रेस

paheliyan in hindi with answers 139 riddles

कौन सा फल है जो मीठा तो है लेकिन हम उसे बाजार से खरीद नहीं सकते

सब्र का फल

paheliyan in hindi with answers 140 riddles

 ऐसा क्या है जिसके हाथ पैर नहीं है मगर उसके बावजूद भी हो वो चढ़ती भी है और उतरती भी है

शराब

paheliyan in hindi with answers 141 riddles

भारत की सिलिकॉन सिटी का नाम क्या है

बेंगलुरु

paheliyan in hindi with answers 142 riddles

 भारत का चाय का शहर कौन सा है

असम

paheliyan in hindi with answers 143 riddles

 स्टील सिटी ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है

जमशेदपुर (झारखंड) 

paheliyan in hindi with answers 144 riddles

 

paheliyan in hindi with answers 145 riddles

हरा आटा, लाल पराठा
मिल जुल कर सब सखियों ने बांटा

मेहंदी

paheliyan in hindi with answers 146 riddles

 हाथी घोड़ा ऊंट नहीं,
खाये ना दाना, घास
सदा ही धरती पर चले
होये ना कभी उदास

साईकिल

paheliyan in hindi with answers 147 riddles

 तीन अक्षर का मेरा नाम,
पहला कटे तो राम राम,
दूजा कटे तो फल का नाम,
तीजा कटे तो करुं काटने का काम।
बताओ क्या है मेरा नाम?

आराम

paheliyan in hindi with answers 148 riddles

वो कौन सी चीज़ है
जिसे खाने के लिए खरीदते हैं
लेकिन उसे खाते नहीं
लगाओ दिमाग ??? फेल हो गए क्या

प्लेट

paheliyan in hindi with answers 149 riddles

खुली रात में पैदा होती
हरी घास पर सोती हूँ
मोती जैसी मूरत मेरी
बादल की मैं पोती हूँ
बताओ क्या ?

ओस की बूंद

paheliyan in hindi with answers 150 riddles

खुशबू है पर फूल नहीं
जलती है पर ईर्ष्या नहीं
बताओ क्या ?

अगरबत्ती

 

Amazon 90% Off Sale