100+ Riddles with Answers in Hindi for Students | Hard and Tricky Hindi Riddles for Kids (2024)

Tricky Riddles with Answers in Hindi | Riddles with Answers in Hindi | Hindi Riddles with Answers | Riddles in Hindi with Answers

Riddles in Hindi With Answers For Students

Riddles in Hindi With Answers
Riddles with Answers in Hindi

लोग मुझे खाने के लिए खरीदते है, पर कोई मुझे खाता नहीं।

प्लेट, चम्मच

Riddles in Hindi With Answers

मैं एक ऐसा शब्द हूं, जिसे अगर तुम गलत पढ़ोगे तो सही होगा और अगर सही पढ़ोगे तो गलत होगा, बताओ इसका जवाब क्या होगा?

‘गलत’ शब्द

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi with Answers

रोज रात को वो आते हैं, बिना कुछ चुराए ही चले जाते हैं।

तारे

Riddles in Hindi With Answers

लाल शरीर और काला मुंह है, कागज वो खा जाता है। हर शाम पेट खोलकर कागज को कोई ले जाता है।

पोस्ट बॉक्स

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

एक पक्षी और रंग तीन, आसमान में उड़ान भरते देते सबको सुकून।

भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

एक राजा की गजब है रानी, दुम के रास्ते वो पीती है पानी।

दीपक

Riddles in Hindi With Answers

तीन पैर की तितली, नहा-धोकर वो निकली।

समोसा

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

तीन आदमी नदी में नहाने जाते हैं। जब बाहर आते हैं, तो उनमें से सिर्फ दो ही के बाल गीले थे, तीसरे के नहीं, सोचो कैसे?

तीसरे व्यक्ति के सिर पर बाल ही नहीं थे।

Riddles in Hindi With Answers

हरी डंडी और लाल कमर

लाल मिर्च

Riddles in Hindi With Answers

वो नींद में है पर उठने पर नहीं, कूदने में है पर भागने में नहीं, बताओ क्या है?

‘द’ अक्षर

Riddles in Hindi With Answers

कई लोगों को राह दिखाए, कान पकड़कर लोगों को पढ़ाएं। साथ ही वे नाक भी दबाए, बताओ ये क्या कहलाए।

चश्मा

Riddles in Hindi With Answers

जेब में कुछ है, फिर भी जेब खाली है, बताओ क्या है?

जेब में छेद है।

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

पैसे से भी ऊपर है, यह जिसे मिले वो पंडित हो जाए, न मिले तो मूर्ख रह जाए।

ज्ञान

Riddles in Hindi With Answers

एक पानी का मटका, जो है ऊंचाई पर लटका। स्वाद में है मीठा बताओं क्या नाम है उसका।

मधुमक्खी के छत्ते का शहद

Riddles in Hindi With Answers

लाल हूं मैं, खाती हूं सूखी घास। पानी पीने पर मर जाऊं, जल जाएंगे वो, जो आएंगे मेरे पास।

आग

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

चार अक्षर का मेरा नाम, मैं आती हूं सबके काम। उत्सव, शादी या हो त्योहार, सब में है मेरा काम।

कलेंडर

Riddles in Hindi With Answers

कान घुमाने पर जाने दूं, कान घूमाने पर न आने दूं। रखता हूं मैं घर का ख्याल, नाम बताओ जल्दी से मेरा आसान-सा है यह सवाल।

ताला-चाबी

Riddles in Hindi With Answers
Riddles with Answers in Hindi

खोई सुई भी ढूंढ लूं ऐसा मेरा काम है, बताओ मेरे इस चमत्कार का क्या नाम है।

चुंबक

Riddles in Hindi With Answers

कभी पकड़ न मुझको पाओगे, मेरे बिना न रह पाओगे।

हवा

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

मुझे उल्टा करने पर लगूंगा नौ जवान। मेरे बिना नहीं रहेगी किसी में जान।

वायु

Riddles in Hindi With Answers

बिन पानी के वो घर बनाए, सबके घर में वो मिल जाए।

मकड़ी व जाला

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

उसके हैं कई दांत, बिन मुंह के वो करता है सुरीली बात।

हारमोनियम

Riddles in Hindi With Answers

आंख है पर देख नहीं सकती, मुंह है पर कुछ कह नहीं सकती।

गुड़िया

Riddles in Hindi With Answers

सींग हैं पर भेड़ नहीं, काठी है पर घोडा नहीं। ब्रेक हैं पर कार नहीं, घंटी है पर घर का किवाड़ नहीं।

साइकिल

Riddles in Hindi With Answers
Riddles with Answers in Hindi

सिर और दुम है, पर पैर नहीं उसके। पेट और आंख हैं, पर कान नहीं उसके।

सांप

Riddles in Hindi With Answers

बीमारी नहीं है, फिर भी वो खाती है गोली। हर कोई सुनकर डर जाते हैं, ऐसी है इसकी बोली।

बंदूक

Riddles in Hindi With Answers

काली है और काले जंगल में रहती है, खून पीती है और सफेद अंडा देती रहती है।

जूं

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

तीन अक्षर का नाम, आता हूं मैं खाने काम। बीच से कटे तो हवा हो जाऊं, आखिर से कटे तो हल कहलाऊं।

हलवा

Riddles in Hindi With Answers

मेरा शरीर लाल है, पर पैर है हरा, मुझे लिए रहता है हर प्रेमी, प्रेमिका के लिए खड़ा।

लाल गुलाब

Riddles in Hindi With Answers

ऐसा फूल है काले रंग का, जो सिर पर हमेशा सुहाए। तेज धूप होने पर है खिल जाता, छाया होती है मुरझा जाए।

छाता

Riddles in Hindi With Answers
Riddles with Answers in Hindi

सब के घर में रहती है, सुबह शाम उसकी जरूरत पड़ती है।

झाड़ू

Click here >>> 100+ Paheliyan in Hindi With Answers

Riddles in Hindi With Answers

वो सुबह से शाम तक आसमान की ओर देखती है और रात होते ही मुंह फेर लेती है, बताओ क्या है?

सूरजमुखी

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

एक फूल ऐसा खिला है, जिसकी अजब है कहानी। एक पत्ते के ऊपर दूसरा पत्ता, दुनिया है इसकी दीवानी।

पत्ता गोभी

Riddles in Hindi With Answers

दो अंगुल की है सड़क, दिखने में है कड़क। सब के काफी काम यह आती है, समय आने पर खाक भी बन जाती है।

माचिस

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

बताओ वह कौन-सी चीज है, जो जागे रहने पर ऊपर रहती है और सोने पर गिर जाती है।

पलके

Riddles in Hindi With Answers

अमीरों की है यह शान, ‘जा’ जोड़ने पर बन जाए ‘जापान’। बनारस है इसकी पहचान बताओं क्या है इसका नाम।

बनारसी पान

Riddles in Hindi With Answers

महिलाओं का सबसे बड़ा गहना है, दिखाई नहीं देता पर सभी ने पहना है।

लज्जा

Riddles in Hindi With Answers
Riddles with Answers in Hindi

शुरुआत में वो हरा रहता है, बाद में वो पिला हो जाए, बच्चे हो या बूढ़े सभी उसे मजे से खाएं।

आम

Riddles in Hindi With Answers

उसे दिन भर उठाते व रखते हैं। बिना उसके कहीं जा नहीं सकते हैं।

पैर

Riddles in Hindi With Answers

मैं जून में रहती हूं, मगर दिसंबर में नहीं। जल्दी बताओ क्या है जवाब सही।

गर्मी

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

काली है, लेकिन कोयला नहीं। लंबी है मगर डंडी नहीं, बांधी जाती है, पर डोर नहीं, बताओं यह क्या है?

चोटी

Riddles in Hindi With Answers

एक मां के दो बेटे, दोनों है महान। एक ठंडा दूसरा गर्म, बताओं क्या है नाम।

चंद्रमा और सूरज

Riddles in Hindi With Answers

वो क्या है जिसे बनाने में काफी समय लगता है, पर पल भर में टूट जाता है।

भरोसा

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

दिन में आता है रात में गुम हो जाता है, बताओं वो क्या कहलाता है।

सूरज

Riddles in Hindi With Answers

हरे-हरे वो दिखते है चाहे पके हो या कच्चे, अंदर है लाल मलाई जैसे ठंडे-मीठे लच्छे।

तरबूज

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

न किसी से प्यार न किसी से बैर, फिर भी नहीं मेरी खैर। मुझसे गानों की रोनक बढ़ती, फिर भी मुझे थप्पड़ हैं पड़ते।

ढोलक

Riddles in Hindi With Answers

बताओं ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बांटने पर वह बढ़ती है।

ज्ञान

Riddles in Hindi With Answers

पेड़ की डाली पर बैठी वह गीत गाती है, तुम्हें वो अपने बोली में संदेश सुनाती है।

चिड़िया

Riddles in Hindi With Answers

उस फूल का न कोई रंग है और न है कोई खुशबू, बताओ कौन-सा फूल है वो?

अप्रैल फूल

Riddles in Hindi With Answers
Riddles with Answers in Hindi

उसे जब लगाते हैं, तब वह हरी होती है और जब निकालते हैं तब लाल।

मेंहदी

Riddles in Hindi With Answers

बिना तेल का जलता है, बिना पैर का चलता है, अंधेरे को चीरकर हर तरफ उजाला करता है।

सूरज

Riddles in Hindi With Answers

वो कौन-सा दिन है, जो कभी नहीं आता है।

कल

Riddles in Hindi With Answers

हमारे न चाहने पर भी आ जाता है और हमें अपने साथ ले जाता है।

मृत्यु

Riddles in Hindi With Answers

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बाएं हाथ से पकड़ सकते हैं, लेकिन दाएं हाथ से नहीं।

दायां हाथ

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

एक दूसरे से अलग रहते हैं, लेकिन एक के गुम होने पर दूसरा काम नहीं आता है।

ताला-चाबी

Riddles in Hindi With Answers

एक ऐसा आसान सवाल बताओ, जिसका जवाब हां में कोई व्यक्ति नहीं दे सकता है।

क्या आप मर गए हैं?

Riddles in Hindi With Answers

उसकी लंबी पूंछ है और वो बिना पंखों के आकाश में उड़ता है, बताओ उसका नाम क्या है।

पतंग

Riddles in Hindi With Answers

वह भिखारी नहीं, लेकिन पैसा मांगता है, लड़की नहीं लेकिन पर्स रखता है। पुजारी नहीं, लेकिन फिर भी घंटी बजाता है।

बस कंडक्टर

Riddles in Hindi With Answers

उसमें फंसना आसान है, पर निकलना आसान नहीं।

मुश्किल

Riddles in Hindi With Answers
Riddles with Answers in Hindi

वो कौन-सा पक्षी है, जिसका अंग्रेजी में मतलब ज्यादा होता है।

मोर

Riddles in Hindi With Answers

ऐसे खाद्य पदार्थ का नाम बताओ, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरा कहलाता है।

पूरी

Riddles in Hindi With Answers

वो क्या है, जिससे पूरा कमरा भरा होने पर भी वह जगह नहीं घेरता।

रोशनी यानी प्रकाश

Riddles in Hindi With Answers

एक महल के दो दरवाजे साथ में खुलते हैं। समान नहीं, यहां खजाना रखा है, बताओ यह क्या कहलाता है।

सीपी।

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

बूझो तुम ये पहेली, जब भी छिलोगे मुझे मैं हो जाती हूं नवेली।

पेंसिल

Riddles in Hindi With Answers

अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं
भूख लगे तो खा सकते हैं
और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं
बोलो क्या है वो ?

नारियल

Riddles in Hindi With Answers

वह कोनसी चीज़ है जिसका रंग काला है
वह उजाले में तो नजर आती है
परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती
बोलो क्या है वो ?

उत्तर- परछाई

Riddles in Hindi With Answers

कमर बांधे घर में रहती
सुबह-शाम जरूरत है पड़ती
बताओ क्या ?

उत्तर- झाड़ू

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

वह कौन सा मुख है जो
सुबह से लेकर शाम तक
आसमान की ओर देखता रहता है।

सूरजमुखी

Riddles in Hindi With Answers

एक फूल यहां खिला , एक खिला कोलकाता
अजब अजूबा हमने देखा , पत्ते के ऊपर पत्ता।

फूलगोभी

Riddles in Hindi With Answers

ऐसी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है
किंतु लोग फिर भी उसे पी जाते हैं। 

गुस्सा

Riddles in Hindi With Answers

दो अंगुल की है सड़क
उस पर रेल चले बेधड़क
लोगों के हैं काम आती
समय पड़े तो खाक बनाती।

माचिस

Riddles in Hindi With Answers
Riddles with Answers in Hindi

सर्वेश के पिता के 4 बच्चे हैं
सुरेश
रमेश
गणेश
चौथे का नाम बताइए ?

चौथे का नाम सर्वेश है। क्योंकि सर्वेश के पिता के पुत्रों की बात हो रही है जिसमें से सर्वेश एक है।

Riddles in Hindi With Answers

फल नहीं पर फल कहाउ , नमक मिर्ची के संग सुहाउ
खाने वाले की सेहत बढ़ाउ ,सीता मैया की याद दिलाउ।

सीताफल

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

ऐसी क्या चीज है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है
सो जाने पर गिर जाती है।

पलकें

Riddles in Hindi With Answers

जा जोड़े तो जापान अमीरों के लिए है यह शान
बनारसी है इसकी पहचान दावतो में बढ़ती इसकी मान।

पान

Riddles in Hindi With Answers

दिखता नहीं पर पहना है
यह नारी का गहना है

लज्जा

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

 बिना चूल्हे के खीर बनी
ना मीठी ना नमकीन
थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौकीन

चूना 

Riddles in Hindi With Answers

डिब्बा देखा एक निराला ना ढकना न ताला
न पेंदा नाही कोना बंद है उसमें चांदी सोना।

अंडा

Riddles in Hindi With Answers

ऐसी क्या चीज है जो पति अपनी पत्नी को दे सकता है
किंतु पत्नी अपने पति को नहीं दे सकती।

उपनाम / सरनेम

Riddles in Hindi With Answers

ऐसी क्या चीज है जिसे आप दिन भर,
उठाते और रखते हैं
इसके बिना आप कहीं जा नहीं सकते।

कदम

Riddles in Hindi With Answers
Riddles with Answers in Hindi

ऐसी क्या चीज है जो जून में होती है दिसंबर में नहीं
आग में होती है लेकिन पानी में नहीं।

गर्मी

Riddles in Hindi With Answers

हरी थी मन भरी थी लाख मोती जड़ी थी
राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी

भुट्टा

Riddles in Hindi With Answers

काली हूं पर कोयल नहीं
लंबी हूं पर डंडी नहीं
डोर नहीं पर बांधी जाती
मैया मेरा नाम बताती।

चोटी

Riddles in Hindi With Answers

ऐसी क्या चीज है जो आंखों के सामने आने से
आंखें बंद हो जाती है।

 रोशनी 

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

हाथ आए तो सौ – सौ काटे
जब थके तो पत्थर चाटे। 

चाकू

Riddles in Hindi With Answers

हरी झंडी लाल कमान
तोबा तोबा करे इंसान।

मिर्ची 

Riddles in Hindi With Answers

एक माता के 2 पुत्र
दोनों महान अलग प्रकृत
भाई भाई से अलग
एक ठंडा दूसरा आग

चंद्रमा, सूरज

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

ऐसी क्या चीज है जिसे बनाने में काफी वक्त लगता है
ऐसी क्या चीज है जिसे आप दिन भर,

भरोसा

Riddles in Hindi With Answers

नाक पर चढ़कर कान पकड़कर
लोगों को है पढ़ाती।

चश्मा

Riddles in Hindi With Answers

एक जलते हुए घर के पास दो आदमी आग बुझा रहे थे
वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने उन दोनों को
पीछे घसीट दिया लेकिन फिर भी उसे जेल हो गई
कारण बताओ

क्योंकि वह दोनों आग बुझाने वाले कर्मचारी थे तीसरा व्यक्ति जो सड़क से जा रहा था उसने दोनों को पीछे खींचा और आग बुझाने में बाधा पँहुचाई )

Riddles in Hindi With Answers

कोई ऐसा गाना बताइए
जिसे दुनिया गाती है।

हैप्पी बर्थडे टू यू

Riddles in Hindi With Answers
Riddles in Hindi With Answers

पीपल की डाल पर, बैठी वह गाती है ! तुम्हें हमें अपनी बोली से वह संदेश सुनाती है !

चिड़िया

Riddles in Hindi With Answers

कमर कसकर बूढ़ीया रानी, रोज सवेरे चलती है ! सारे घर में घूम-घूम के, रोज सफाई करती है !

झाड़ू

Riddles in Hindi With Answers

पानी का मटका, पेड़ पर लटका, हवा हो या झटका, उसको नहीं पटका !

टमाटर

Riddles in Hindi With Answers

ऐसी कौन सी चीज है ? जो इंसान के लिए नुकसान दाई है ! लेकिन लोग उसे फिर भी पी जाते हैं !

गुस्सा

Riddles in Hindi With Answers

दो उंगली की है सड़क, उस पर रेल चले बेधड़क, लोगों के है काम आती, जरूरत पड़ने पर खाक बनाती !

माचिस

Riddles in Hindi With Answers
Riddles with Answers in Hindi

फली नहीं पर फल कहांउ, नमक, मिर्च के संग सुहाउ, खाने वाले की सेहत बनाउ, सीता मैया की याद दिलाउ !

सीताफल

Riddles in Hindi With Answers
Tricky Riddles with Answers in Hindi

ऐसी कौन सी चीज है ? जो जागे रहने पर ऊपर रहती है, और सो जाने पर नीचे गिर जाती है!

पलक

Riddles in Hindi With Answers

जा जोड़ें तो जापान, अमीरों के लिए है यह शान, बनारसी है उसकी पहचान, दांतों में बढ़ती इसकी मान !

पान

Riddles in Hindi With Answers

दिखता नहीं है ! पर पहना है, हर नारी ने यह गहना !

लज्जा

riddles in hindi with answers paheliyan 251

प्यास लगे तो पी लेना
भूख लगे तो खा लेना
ठण्ड लगे तो जला लेना
बोलो क्या ?

उत्तर:- नारियल

riddles in hindi with answers paheliyan 252

हरे रंग की टोपी लाल रंग का होता दुशाला
मेरे पेट में रहती मोती की माला
नाम जरा मेरा बताओ लाला ?

उत्तर:- हरी मिर्च

riddles in hindi with answers paheliyan 253
Tricky Riddles with Answers in Hindi

बिन बताये रात को आते हैं

बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं
बताओ तो क्या हैं ?

उत्तर:- तारे

riddles in hindi with answers paheliyan 254

मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है।
पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है?

उत्तर:- दुकानदार

riddles in hindi with answers paheliyan 255

चूल्हा नाराज क्यों ?
और बुड्डा उदास क्यों ?

उत्तर:- पोता ना था, मतलब चूल्हा पोता नहीं था और बुड्ढे का पोता नहीं था

riddles in hindi with answers paheliyan 256

गोल गोल घूमता जाऊं
ठंडक देना मेरा काम
गर्मी में आता हूँ काम

उत्तर:- पंखा

riddles in hindi with answers paheliyan 257

पैसा खूब लुटाती हूँ
घर घर पूजी जाती हूँ
मेरे बिना बने ना काम

बच्चों बताओ इस देवी का नाम ?

उत्तर:- माँ लक्ष्मी

riddles in hindi with answers paheliyan 258
Tricky Riddles with Answers in Hindi

बूझो भैया एक पहेली जब भी काटो तो निकले नई नवेली

उत्तर:- पेन्सिल

riddles in hindi with answers paheliyan 259

काली काली माँ लाल लाल बच्चे
जिधर जाए माँ, उधर जाए बच्चे

उत्तर:- रेलगाड़ी

riddles in hindi with answers paheliyan 260

मैं मरुँ
मैं कटूं
तुम क्यों रोये

उत्तर:- प्याज

riddles in hindi with answers paheliyan 261

अगर नाक पे मैं चढ़ जाऊं
तो कान पकड़ कर खूब पढ़ाऊँ

उत्तर:- चश्मा

riddles in hindi with answers paheliyan 262

सारे जगत की करूँ मैं सैर
धरती पे रखता नहीं पैर

रात अँधेरी मेरे बगैर
बताओ क्या है मेरा नाम ?

उत्तर:- चंद्रमा

riddles in hindi with answers paheliyan 263

घुसा आँख में मेरे धागा
दर्जी के घर से मैं भागा

उत्तर:- बटन

riddles in hindi with answers paheliyan 264

तीन पैरों वाली तितली
नहा धो के कढ़ाई से निकली

उत्तर:- समोसा

riddles in hindi with answers paheliyan 265
Riddles with Answers in Hindi

पीली पोखर
पीले अंडे
जल्द बता नहीं मारूँ डंडे

उत्तर:- बेसन की कढ़ी

riddles in hindi with answers paheliyan 266
Riddles with Answers in Hindi

सुबह सुबह ही आता हूँ
दुनिया की ख़बरें लाता हूँ

सबको रहता मेरा इंतजार
हर कोई करता मुझसे प्यार

उत्तर:- अख़बार

riddles in hindi with answers paheliyan 267

पैर नहीं फिर भी चलती है बताओ क्या ?

उत्तर:- घडी

riddles in hindi with answers paheliyan 268
Tricky Riddles with Answers in Hindi

ना कभी किसी से किया झगड़ा
ना कभी करी लड़ाई
फिर भी होती रोज पिटाई

उत्तर:- ढोलक

riddles in hindi with answers paheliyan 269
Hindi Riddles with Answers

कद के छोटे
कर्म के हीन
बीन बजाने के शोकीन
बताओ कौन?

उत्तर:- मच्छर

riddles in hindi with answers paheliyan 270

एक गुफा मे बतीस चोर, दिन भर करते काम,
रात को करते आराम, कोई बताएगा इनका नाम ?

उत्तर:- दांत

riddles in hindi with answers paheliyan 271

एक पैर है काली धोती
जाड़े में वह हरदम सोती
गर्मी में है छाया देती
सावन में वह हरदम रोती

उत्तर:- छतरी

riddles in hindi with answers paheliyan 272

एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी

उत्तर:- गन्ना

riddles in hindi with answers paheliyan 273
Tricky Riddles with Answers in Hindi

शरीर का कौन सा अंग सबसे ज्यादा चमकता है!!

उत्तर:- दांत

riddles in hindi with answers paheliyan 274

एक बुढ़िया के 12 बेटे, पूरा कुनबा बढ़िया, पर घर कांच का, बताओ क्या !!

उत्तर:- घड़ी

riddles in hindi with answers paheliyan 275

ऐसा क्या है, जो ना कभी था और ना कभी होगा , लेकिन वह है!!

उत्तर:- आने वाला कल

riddles in hindi with answers paheliyan 276

आसमान से गिरा सफेद गोला, जमीन पर फूटा | गुठली खाओ, तो स्वाद नहीं बताओ, क्या!!

उत्तर:- ओला

riddles in hindi with answers paheliyan 277
Riddles with Answers in Hindi

riddles in hindi with answers paheliyan 278

छोटा सा सिपाही, खींचकर उसके पेट उतारी, बताओ क्या!!

उत्तर:- केला

riddles in hindi with answers paheliyan 279

सदा ही चलती रहती है, फिर भी नहीं रुक सकती हूं | जिसने मुझसे किया
मुकाबला, उसका ही कर दिया तबादला बताओ क्या!!

उत्तर:- घड़ी

riddles in hindi with answers paheliyan 280

एक मनुष्य के और कितने जन्मदिन होते हैं!!

उत्तर:- एक

riddles in hindi with answers paheliyan 281

अगर आपके पास 2 गाय और 4 बकरी है, तो आपके पास कुल कितने पैर हैं!!

उत्तर:- दो पैर

riddles in hindi with answers paheliyan 282
Tricky Riddles with Answers in Hindi

उस गाने की का नाम बताओ, जिसे पूरी दुनिया सिर्फ ख़ुशी में गाते है

उत्तर:- हैप्पी बर्थडे टू यू |

riddles in hindi with answers paheliyan 283

क्या है, जो आप आपके सोते ही नीचे गिर जाती हैं और उठते ही वो भी उठ जाती है!!

उत्तर:- आपके आंखों की पलकें

riddles in hindi with answers paheliyan 284

वह कौन सी चीज है, जिसने दुनिया में अभी तक पैर नहीं रखा है, परंतु फिर भी वह सबको दिखाई देता है!!

उत्तर:- सूर्या

riddles in hindi with answers paheliyan 285

हम हर जगह जीत मांगते हैं, लेकिन ऐसी कौन सी जगह है, जहां हम हार मांगते हैं!!

उत्तर:- फूल की दुकान

riddles in hindi with answers paheliyan 286
Riddles with Answers in Hindi

एक औरत के 2 बालक दोनों एक ही जन के, पहला चले दूसरे सोए, फिर भी दोनों संग रहे, बताओ क्या!!

उत्तर:- चक्की

riddles in hindi with answers paheliyan 287

वह क्या है, जो देने से बढ़ता है!!

उत्तर:- ज्ञान

riddles in hindi with answers paheliyan 288

धरती में वह बताएं ,आसमान में शीश उठाए, हिले मगर वह चल ना पाए, पैरों से ही भोजन खाए, बताओ क्या!!

उत्तर:- पेड़

riddles in hindi with answers paheliyan 289

ऐसी कौन सी चीज है, जिसे न पकड़ा जाता है, ना बांधा जाता है, ना स्पर्श किया जाता है और ना काटा जाता है, मगर देखा जाता है!!

उत्तर:- परछाई

riddles in hindi with answers paheliyan 290
Tricky Riddles with Answers in Hindi

साल के किस महीने में व्यक्ति सबसे कम होता है!!

उत्तर:- फरवरी

riddles in hindi with answers paheliyan 291

एक लड़का और एक लड़की मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, एक पुलिस वाले ने उन्हें रोका और उनका रिश्ता, पूछा लड़का बोला इसका ससुर मेरे ससुर का बाप है, बताओ लड़का और लड़की आपस में क्या लगते हैं!!

उत्तर:- सास और दामाद

riddles in hindi with answers paheliyan 292

दो बेटे और दो बाप सर्कस देखने गए, उनके पास केवल तीन टिकट थी, फिर भी सबने सर्कस देखी कैसे!!

उत्तर:- “क्योंकि वह तीन ही थे, दादा पिता और पोता”

riddles in hindi with answers paheliyan 293

चार कुए बिन पानी चोर, 18 उसमे बैठे लिए एक रानी आई, एक दरोगा सबको
पीट-पीटकर कुएं में डाला, बताओ क्या!!

उत्तर:- कैरम बोर्ड

riddles in hindi with answers paheliyan 294

प्रथम कटे तो पानी बने, मध्य कटे तो काल, अंत कटे तो काज, बोलो क्या है इसका राज!!

उत्तर:- काजल

riddles in hindi with answers paheliyan 295
Tricky Riddles with Answers in Hindi

दो अक्षर का मेरा नाम, आता हूँ खाने के काम, उलटा लिखकर नाच दिखाऊं, फिर
क्यों अपना नाम छिपाऊं!!

उत्तर:- चना

riddles in hindi with answers paheliyan 296

ऐसी कौन सी चीज है, जिसे जितना खींचो वह उतना ही कम कम हो जाती है!!

उत्तर:- सिगरेट

riddles in hindi with answers paheliyan 297
Tricky Riddles with Answers in Hindi

एक लड़का और एक डॉक्टर शॉपिंग कर रहे थे, लड़का डॉक्टर का बेटा था पर
डॉक्टर लड़की का पिता नहीं था, तो डॉक्टर कौन था!!

उत्तर:- लड़के की मां

riddles in hindi with answers paheliyan 298

दुनिया का सबसे तेज उगने वाला पेड़ कौन सा है!!

उत्तर:- बांस का पेड़

riddles in hindi with answers paheliyan 299

पक्षी देखा एक अलबेला, पंख बिना उड़ रहा अकेला | बांध गले में लम्बी डोर, नाप
रहा अम्बर का छोर!!

उत्तर:- तंग

riddles in hindi with answers paheliyan 300
Riddles with Answers in Hindi

सिर पर ताज, गले में थैला, मेरा नाम बड़ा अलबेला!!

उत्तर:- मुर्गा

Amazon 90% Off Sale