{100+ Best} Golden Thoughts of Life in Hindi | गोल्डन कोट्स इन हिंदी (2024)

गोल्डन कोट्स इन हिंदी | Golden Thoughts of life in Hindi | गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी | golden thoughts in hindi | Best Golden Shayari in Hindi

Golden Thoughts in Hindi | गोल्डन कोट्स इन हिंदी

Golden Thoughts of Life in Hindi
Golden thoughts in hindi

ये जिंदगी कबतक साथ दे
पता नहीं
ये सांसें कबतक साथ दे
पता नहीं
पर जबतक साथ है जिंदगी
अपने वजूद को इतना मजबूत
बना लो
कि इस दूसरी दुनिया में जाने पर
भी तुम्हारे नाम सबकी जुबां पर हो।

Golden Thoughts of Life in Hindi

इन हालातों से तो निकल जाऊंगा
इस काले मंजर से भी खुद को रोशन कर जाऊंगा
ताला लग जाएगा इस समाज की जुबां पर
और बंद हो जाएगा भद्दे तानों का सिलसिला
जब में इस जिंदगी में मेहनत-सा अपना नाम
कमाऊंगा।

Golden Thoughts of Life in Hindi
गोल्डन कोट्स इन हिंदी

यूंही नहीं होते इंसान अमर
यूंही किसी शख्स का नाम नहीं होता
अरे मेहनत और सच्चाई से
उसने भी तो अपनी जिंदगी की
नींव रखी ही होगी।

Click Here for>> [100+] Best Motivational Thoughts in Hindi

Golden Thoughts of Life in Hindi

एक शख्स भरी दोपहरी जागता
एक शख्स ठंडे कमरे में
आराम फरमाता है
एक शख्स धूप में मेहनत की रोटी
खाता है
एक शख्स को पकवान उसकी मेज पर
मिल जाता है
यही है जिंदगी की रीत
एक हंसते हंसते जिंदगी बिताता है
एक मेहनत की मार खाता है।

Golden Thoughts of Life in Hindi

किसी के सिर पर अपनों का हाथ है
कोई इस समाज में बिल्कुल अनाथ है
किसी को नहीं मिली ममता की छांव
तो कोई परिवार संग बिता रहा स्नेह का
भाव है।

Golden Thoughts of Life in Hindi
गोल्डन कोट्स इन हिंदी

अपना नाम कमाने के लिए मीलों तक
चलना पड़ता है
खुद को मेहनत की आग में तपाना पड़ता है
क्योंकि तुम्हारे अंदर का हीरा तुम्हें ही
तराशना है।

Golden Thoughts of Life in Hindi
Golden thoughts in hindi

कुछ लोगों के आने से जिंदगी बदल
जाती है
कुछ लोगों को आने से किस्मत
सँवर जाती है
मगर कुछ लोगों के बेमतलब
साथ देने से जिंदगी
रोशन हो जाती है।

Golden Thoughts of Life in Hindi

सुख में हंसने वालों की लाईन
लगी थी
फिर जब दुख का समय आया
तो वो‌ भीड़ जिंदगी से जैसे
छठने लगी।

Golden Thoughts of Life in Hindi
गोल्डन कोट्स इन हिंदी

एक बात तो हम हमेशा
याद रखेंगे कि सफ़र में
भले तुम्हारा साथ कम रहा
पर जितना भी रहा
उन यादों के सहारे ये
जिंदगी तो कट ही जाएगी।

Golden Thoughts of Life in Hindi

क्या ही करोगे जानकर
हमारी जिंदगी की कहानी
कुछ पल का होगा साथ इश्क का
फिर अकेले ही है जिंदगी बितानी।

Golden Thoughts of Life in Hindi
Golden thoughts in hindi

प्यार तो किस्मत में था ही नहीं
वरना कोई जिंदगी भर का वादा
क्यों करता और
फिर मजबूरी का
सिला देकर क्यूं सरलता से बिछड़ गया।

Golden Thoughts of Life in Hindi
गोल्डन कोट्स इन हिंदी

अगर नाम कमाना है तो शिद्दत से
लग जाऊं उस काम में जिसमें रूचि
हो तुम्हारी क्योंकि कहते हैं न
जहां चाह है वहां राह है।

Golden Thoughts of Life in Hindi
Golden thoughts in hindi
Golden Thoughts of Life in Hindi

अपने कौन है इसका
सुख में नहीं
दुख में ही पता चलेगा
जब हंसने वालों की कतार में
भारी कमी आएगी और
स्थिति को न भाप कर
बातें बनाने वालों की संख्या में
तेजी से उछाल आएगा।

Golden Thoughts of Life in Hindi
गोल्डन कोट्स इन हिंदी

अभी तो‌ किनारा कर
रहा है समाज मुझे
पर मैं भी वो तिनका हूं
जो नदी के किनारे आ ही
जाता है।

Golden Thoughts of Life in Hindi

एक परिवार ही होता है
जो हर परिस्थिति में
बिना आपकी चरित्र पर उंगली
उठाए और
आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाए
जीवन में निरंतर साथ देता है।

Golden Thoughts of Life in Hindi
Golden thoughts in hindi

लगभग सभी प्रकार की
दुविधा से मैं गुजरा हूं
किंतु इश्क नाम की
दुविधा ने मेरे संपूर्ण
जीवन में बदलाव ला
दिया है।

Golden Thoughts of Life in Hindi
गोल्डन कोट्स इन हिंदी

दिन-रात की मेहनत से
अब काम नहीं चलता
चालाकियां भी जरूरी है
कुछ हक हासिल करने के लिए।

Golden Thoughts of Life in Hindi

एक अच्छा दोस्त
बना लो और देखो फिर
जिंदगी में आने वाली हर मुश्किल
से वो आपको कैसे बचाएगा।

Golden Thoughts of Life in Hindi
Golden thoughts in hindi

एक आत्मविश्वास और दूसरा
आत्मसम्मान ये दोनों ही
बेहद जरूरी है
खुद को एक नये रुप में
ढालने के लिए।

Thoughts of Life in Hindi 20
गोल्डन कोट्स इन हिंदी

उतार-चढ़ाव का सिलसिला
भी इस जीवन में देखने को मिला
पर उससे खुद का रास्ता बनाने का
साहस भी मिला।

Amazon 90% Off Sale