Heart touching Love shayari for girlfriend | Hindi love shayari download | Image for whatsapp status | Shayari of love in hindi

प्यार करने का कोई उम्र नहीं होता
इजहार करने का कोई समय नहीं होता
आज का दिन सिर्फ जश्न के लिए है
क्योकि भावनाओ को बयां करने
का कोई उम्र नहीं होता

नज़राना तेरा दीवाना सा
ख्वाबो से टकरा जाती है
सजदा रब का करता हूँ
दुआओं में तू आ करता है

प्यार का जुनुन ही ऐसा है
चढ़ जाये तो ताक़त
उतर जाये तो कमजोरी बना देती है

नींद तो तेरे बिना भी आती है
लेकिन
जब सुलाता है अपने सीने से लगाकर
तब नींद सुकून की आती है

या अल्लाह इतनी दुआ है तुझसे
जब तेरे दर पर अपनी मोहब्बत का फरियाद लाऊँ
वो फरियाद झूठी हो जाये
बस तेरे दर पर ये दुआ कबूल हो जाये

एक बरस से वो साथ है
प्रेम भी उसका निस्वार्थ है
रिश्ते की डोर को कसता है
मुझमें हरदम वो बसता है।

दिल दुखाने से कतराता है
हर रंजीश को खत्म करना जानता है
कलेह से इस रिश्ते को रखें कोसों दूर
इस रिश्ते में खुशी और प्रेम भरपूर।

विश्वास के आधार पर खड़ा
समझदारी की नींव पर बना
यूं ही नहीं ये रिश्ता अब तक चला।

इस साथ में बरस अभी और जुड़ेंगे
क्योंकि इस रिश्ते की उम्र ज़रा लम्बी है
लम्हें अभी बाकी है
बातें अभी जारी है।

विश्वास है तुम पर इसलिए शक की
कड़ी को दूर रखती हूं।

पता नहीं ये इश्क की हिफाजत है
या तुम्हारी फिक्र का असर
खैर जो भी हो इसकी छांव में
हम निखर गए

पहले इकरार हुआ,
फिर ये दिल बेकरार हुआ
और अब हमें आपसे प्यार हुआ

तुम जरूरी हो मेरे लिए
खुद से ज्यादा

कभी बेवजह याद आ जाऊं
तो मेरे हक़ में दुआएं करना

सबसे खूबसूरत होता है तेरा
मेरी वजह से खुश होना

मैं सामान्य ज्ञान सा तुम्हें
याद करता रहता हूं

सुकुन आरती और आजान दोनों में है
बस सुनने की नियत अच्छी होनी चाहिए


मर्यादा राम सी होनी चाहिए
मोहब्बत श्याम सी

तुम्हारा किसी और के हाथ में हाथ देना
हमें गवारा नहीं है |

बेहतर ज़िन्दगी के लिए
तुम्हारा ख्याल ज़रूरी है

जूनून और सुकून
दोनों ही कमी
सिर्फ तू पूरी करता है

मिलते ही मुझे गले लगा लेना
तुम्हें करीब से महसूस करना है

काश कोई ऐसी जगह हो
जहां हमें कोई जानता नहीं।

नादानी उसमें इतनी थी
हंसकर वो सब बताती थी।

एक तू मुझे अच्छा लगा
बाकी सारी दुनिया मतलबी सी लगी।

एक सुकून सा मिलता हैं
तुझे सोचने में।

इस हुस्न में कुछ तो बात है काली जुल्फो में छिपा
गहरा एक राज है
तुम्हारी निगाहों में लगा सूरमा
और उसमे सादगी की अदा
हमारी जिंदगी के लिए एक सौगात है

मोहब्बत तुमसे हुई तो शिकायत भी तुमसे ही करेंगे
ख्याल हमारा भी रखो
ये बात हरदम कहेंगे

प्यार से मनाएंगे एक बार रूठों तो सही
मगर सुनो जल्दी से मान जाना
क्योंकि तुम्हारा हंसता चेहरा
हमारी जान है

मैं कहानी में नया मोड़
ला सकता
सुनो में तुमसे मिलने
तेरे शहर भी आ सकता हूं।

तेरे घर के सामने ही
अपना बसेरा बनाएंगे
ताकि जब भी मन करेगा
तुझे देखना का हम तुरंत
बालकनी में आ जाएंगे।

हमसे भुलाया नहीं जाता
एक शख्स का प्यार
लोग न जाने किस कदर
रोज नया महबूब ढूंढ लेते हैं।

इश्क उसी से करो
जिसमें खामियां बेशुमार हो
ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत है।

कभी कभी जब मैं समझ न पाऊं
तो तुम मुझे समझा देना
जब कभी मैं हंस न पाऊं तो तुम मुझे हंसा देना।

कभी दिल माने तो करना
मुलाकात हमारे साथ
सस्ती चाय महंगी यादों के
साथ पिला कर भेजेंगे।

कुछ दिन से हमें
तुम्हारी आदत हो गई है
शायद चाय की चुस्कियां
भरते-भरते तुमसे
मोहब्बत हो गई है।

बस तुम्हारे साथ
के लिए तो रोज
दरगाह जाते हैं
हां हम तुम्हें रोज
दुआओं में मांगते हैं।

तुमसे मिलना भी सपना था
सोचा था मिलेंगे तो
तुम्हारी याद में लिखे
ख़त तुम्हें सुनाएंगे पर
जिस दिन तुम्हारे दीदार
किया तब हमारे होश
उड़ गए और ज़ुबान
लड़खड़ाने लगी।

तुम प्यार से ही सही
पर हमें डांटो तो
एक तमन्ना सी है
कोई इस कदर
हक जमाएं कि
नज़र फिर कही नहीं जाए।

कहते हैं लोग कि
बावरा हो गया हूं
हां दो दिन से
दीदार नहीं हुए
तुम्हारे तो क्या
खुश रहूंगा मैं।

जिंदगी की इसी
उलझन में रहे हम
कि तुझसे पहले
खुशियां कम और
जिंदगी में थे सिर्फ गम।

आओ मिलकर हम
आशियान बनाए
अपना जहां के हर कोने में
सिर्फ इश्क कि खुशबू हो।

इत्तेफाक से नहीं
टकराए हम दोनों
कुछ तो साजिश
खुदा की भी रही
होगी।

बहुत खूब जचती है
ये मुस्कुराहट तुझ पर
खुदा तुझे कभी
इससे जुदा न करें।

तुम्हें सिर्फ पहली
बार देखा था
सादे लिबास में
बस इश्क हो जाए
तुम्हें हमसे बैठे हैं
हम इसी आस मैं।

सुबह-सुबह तरह
साथ टहलना
मेरी सेहत को
और बेहतर बना रहा है।

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो

किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है

मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला

अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी
आज वहां पर वीरान हो गए हैं

जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा

मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था

सांसों की डोर छूटती जा रही है
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ हैं कदम हमारे
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है

प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करव दे
प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे

आशिक के नाम से सभी जानते हैं
इतना बदनाम हो गए हम मयखाने में
जब भी तेरी याद आती है बेदर्द मुझे
तोह पीते हैं हम दर्द पैमाने में

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है

सच्चे प्यार वालों को हमेशा लोग गलत ही समझते है
जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश रहते है आज कल

गिलास पर गिलास बहुत टूट रहे हैं
खुसी के प्याले दर्द से भर रहे हैं
मशालों की तरह दिल जल रहे हैं
जैसे ज़िन्दगी में बदकिस्मती से मिल रहे हैं

सिर्फ वक़्त गुजरना हो तो किसी और को अपना बना लेना
हम दोस्ती भी करते है तो प्यार की तरह

जरूरी नहीं इश्क़ में बनहूँ के सहारे ही मिले
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है

नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है
चलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं
दर्द सा दिल में उठता है मेरे
हसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता है

हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा
जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं

मत पूछ ये की मैं तुझे भुला नहीं सकता
तेरी यादों के पन्ने को मैं जला नहीं सकता
संघर्ष यह है कि खुद को मारना होगा
और अपने सुकून की खातिर तुझे रुला नहीं सकता

दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहीं
तो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है
वही है चाहत यादों की बरसात वही है
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से
खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है

करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई का
रख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं
दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है

ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए